लाइफस्टाइलहेल्‍थ

मानसून में स्किन केयर के लिए इस तरह से इस्तेमाल करें राजमा, मिनटों में आएगा फेस पर ग्लो…

त्वचा को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने के लिए लोग हर मुमकिन कोशिश करते हैं. बावजूद इसके मानसून में निखरी त्वचा पाना कई लोगों के लिए काफी चैलेंजिंग टास्क हो जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजमा आपके इस काम को काफी आसान बना सकता है. जी हां, स्किन केयर में राजमा (Rajma) का इस्तेमाल कर आप आसानी से मिनटों में फेस पर ग्लो ला सकते हैं.

राजमा का इस्तेमाल अमूमन डाइट को हेल्दी बनाने के लिए किया जाता है. टेस्टी राजमा चावल खाने से लेकर हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करने वाले भी उबला राजमा अपनी डाइट में शामिल करना नहीं भूलते हैं. हालांकि, अगर आप चाहें तो राजमा की मदद से कई स्किन प्रॉब्लम्स को गुडबॉय कहने के साथ-साथ सुंदर और निखरी त्वचा भी आसानी से पा सकते हैं. तो आइए जानते हैं स्किन केयर में राजमा का इस्तेमाल और इसके कुछ फायदों के बारे में.

स्किन केयर के लिए ऐसे इस्तेमाल करें राजमा

ग्लोइंग स्किन के लिए राजमा फेस पैक

राजमा फेस पैक से ग्लोइंग स्किन पाने के लिए राजमा को पीस कर पाउडर बना लें. अब 1-2 चम्मच राजमा पाउर में कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट में पानी एड कर 15 मिनट तक फेस पर स्क्रब करें और साफ पानी से फेस वॉश कर लें. इसके बाद फेस पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं. नियमित रूप से राजमा फेस पैक लगाने से आपकी त्वचा पर निखार साफ नजर आने लगेगा.

एक्ने से पाएं निजात

राजमा फेस पैक की मदद से आप एक्ने और पिंपल की समस्या से भी चुटकियों में छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए 1 चम्मच राजमा पाउडर में 1 अंडे की जर्दी मिलाकर फेस पर लगाएं. फिर 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. हफ्ते में 2-3 बार राजमा का फेस पैक ट्राई कर आप एक्ने से निजात पा सकते हैं.

राजमा फेस पैक के फायदे

स्किन केयर में राजमा फेस पैक लगाने के कई फायदे हो सकते हैं. खासकर मानसून के मौसम में पिंपल और एक्ने से छुटकारा पाने के लिए राजमा फेस पैक काफी कारगर उपाय साबित हो सकता है. वहीं राजमा फेस पैक की मदद से चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइन्स से भी राहत पायी जा सकती है. साथ ही राजमा फेस पैक त्वचा को मॉइश्चराइज और एक्सफोलिएट कर स्किन टोन निखारने में भी असरदार होता है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button