
पटना के फुलवारी शरीफ थाना के नोहसा गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर बुधवार की रात आत्महत्या कर ली। घटना के बाद महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या की बात कही है। पुलिस इसे आत्महत्या बता कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार फुलवारी शरीफ के नोहसा गांव के पिंटू कुमार (32 वर्ष) की शादी बहादुरपुर निवासी रागिनी कुमारी (27 वर्ष) से लगभग 7 वर्ष पूर्व हुई थी।
शादी के बाद रागिनी कुमारी से प्रीतम कुमार (5 वर्ष) एवं निभा कुमार (4 वर्ष )का दो बेटा है। बताया जा रहा है कि पिंटू कुमार अपने पिता उमेश कुमार के साथ उत्तर प्रदेश में मजदूरी का काम किया करते हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि घर पर रागिनी कुमारी बुधवार को अकेली थी।
देर शाम उन्होंने अपने रूम में बंद होकर खुद को साड़ी से फांसी लगा लिया। घर पर जब रागिनी देवी की सास इंदु देवी पहुंचे तो कमरे में रागिनी को बंद देखकर दरवाजा खुला ने का प्रयास करने लगी। काफी प्रयास के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका से आसपास के लोगों को बुलाया।
स्थानीय लोगों की मदद से इस बात की सूचना फुलवारीशरीफ थाने में दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बता रही है।
वहीं दूसरी तरफ मृतिका रागिनी देवी के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है। इस मामले में रागिनी के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे