हेल्‍थ

बच्चा बारिश में भीग गया है तो हो सकता है इन्फेक्शन, बचाव के लिए फॉलो करें ये टिप्स…

Monsoon Safety Tips : बच्चों को चाहे कितना ही कह लो लेकिन वह बाहर जाने से और खेलने से मानते नहीं हैं चाहे फिर मानसून सीजन ही क्यों न हो. बच्चों को बारिश में भीगने में भी बहुत मजा आता है और वह जानबूझ कर कई बार भीग कर घर आते हैं.

लेकिन ऐसा होने से उनके बीमार होने का रिस्क और ज्यादा बढ़ जाता है. एक तो बच्चों की इम्यूनिटी पहले से ही वीक होती है और ऊपर से बारिश के मौसम में बहुत सारे बैक्टीरिया और वायरस का प्रकोप बढ़ जाता है जिस वजह से उन्हें इंफेक्शन होने का रिस्क भी बढ़ता है.

इसके साथ ही बारिश के मौसम में मच्छर आदि बढ़ जाते हैं. जिसके कारण बच्चों को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां भी हो सकती हैं. ऐसी बीमारियों से बच्चे को बचाना काफी जरूरी होता है. आइए जानते हैं बारिश के मौसम में बच्चे को बीमार होने से बचाने के लिए क्या कर सकते हैं.

मानसून में बच्चों को बीमार होने से कैसे बचाएं?

पेरेंटट्यूनडॉटकॉम के मुताबिक इन दिनों में अपने घर को साफ सुथरा रखें और यह सुनिश्चित करें कि कहीं पर मच्छर तो इकठ्ठे नहीं हो गए हैं. इस मौसम में बच्चे को पूरे कपड़े पहना कर रखें.

-बच्चे को इस मौसम में हेल्दी फूड दें ताकि उसकी इम्यूनिटी बढ़ सके. यहां तक कि उसे पानी भी उबला हुआ ही दें. खाने को हमेशा ढक कर ही रखें.
-बच्चे को गर्म-गर्म सूप या फिर गर्म पीने की ड्रिंक्स दें जिससे उसका शरीर आंतरिक रूप से मजबूत हो सके.

-कोशिश करें कि बच्चे को जितना हो सके उतना अंदर ही व्यस्त रखें और बाहर जाने से उसे रोकें. घर में ही कुछ फन एक्टिविटीज़ ऑर्गनाइज कर लें जिससे बच्चा बाहर जाने की जिद्द न करे.
-अगर बच्चा बाहर से या स्कूल से आता है तो आते ही उसके हाथ और पैर अच्छे से धो दें.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button