देशराजनीति

पीएम मोदी गुरुवार को होंगे वाराणसी के दौरे पर, 1821 करोड़ रुपये की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

पीएम मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तकरीबन साढ़े 4 घंटे रहेंगे. इस दौरान वह बनारस में 1821 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. पीएम तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे, इसमें एक अक्षय पात्र योजना है जिसमें बच्चों का मिड डे मील एक जगह ही बनकर वितरित होगा. वह अक्षय पात्र योजना के पहले चरण का शुभारंभ करेंगे, वहां वह 20 बच्चों से बात भी करेंगे.

उसके बाद नई शिक्षा नीति को लेकर रुद्राक्ष कन्वोकेशन सेंटर में एक सेमिनार आयोजित की जा रही है, उसकी पीएम मोदी शुरुआत करेंगे. उसके बाद संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक सभा को भी संबोधित करेंगे, जहां वह बनारस की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री के 4 घंटे के प्रवास के दौरान कार्यकर्ता उनके स्वागत की भी तैयारी कर रहे हैं.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button