sportsअंतरराष्ट्रीयदेश

भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच में बार-बार सुना, आखिर ये ‘बैजबॉल’ है क्या?

नई दिल्ली. भारतीय टीम आखिरकार इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हो पाई. उसे मंगलवार को एजबेस्टन मैदान में सीरीज के पुनर्निधारित 5वें टेस्ट मैच (IND vs ENG 5th Test) में 7 विकेट से मात दी. इस तरह पिछले साल की टेस्ट सीरीज का समापन भी हो गया. 5 मैचों की यह सीरीज 2-2 से बराबरी पर छूटी. भारत ने 4 मैचों के बाद 2-1 से बढ़त बना रखी थी.

अगर जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम एजबेस्टन टेस्ट ड्रॉ भी करा देती तो भी सीरीज अपने नाम कर लेती लेकिन यह संभव नहीं हो पाया. इस बीच बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया, कमेंटेटर और क्रिकेट विश्लेषकों से एक शब्द जरूर सुना होगा- बैजबॉल. इसके बारे में भी विस्तार से जानते हैं कि आखिर यह है क्या.

इंग्लैंड की इस जीत के नायक जॉनी बेयरस्टो और पूर्व कप्तान जो रूट रहे. शानदार फॉर्म में चल रहे बेयरस्टो ने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए. इसके बाद इंग्लिश टीम की पहली पारी 284 रन पर समेट दी.

फिर भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जिससे इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रन का लक्ष्य मिला. पूर्व कप्तान जो रूट और शानदार फॉर्म में चल रहे जॉनी बेयरस्टो ने 269 रन की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. रूट 142 जबकि जॉनी बेयरस्टो 114 रन बनाकर नाबाद लौटे.

बेयरस्टो ने पहली पारी में 106 रन बनाए थे खास बात रही कि शुरुआती 3 दिन तक मुकाबले में भारतीय टीम आगे नजर आ रही थी लेकिन आखिरी के 2 दिनों में जैसे पूरा हाल ही बदल दिया. विशेष रूप से, जब से इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू हुई तो ऐसा लगा कि भारतीय टीम बैकफुट पर जा रही है.

जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती 2 विकेट लेकर जरूर कुछ उम्मीदें जगाईं लेकिन जब से जो रूट और बेयरस्टो जमे, बस फिर मैच का रुख ही इंग्लैंड की तरफ मुड़ गया.भारत को 5वें दिन जीत के लिए 7 विकेट चाहिए थे जबकि इंग्लैंड को 119 रन. पूरे एक दिन का खेल बाकी था

और ऐसे में यह साफ तौर पर माना जा रहा था कि या तो बुमराह के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाज कमाल करें या फिर बारिश ही ड्रॉ करा दे. ना तो बारिश ही हुई और ना ही भारतीय गेंदबाज अंतिम दिन कोई विकेट ले पाए. रूट और बेयरस्टो ने दोहरी शतकीय साझेदारी निभाई और जीत दिलाकर नाबाद लौटे.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button