देशव्यापार

ग्लोबल बाजार के साथ क्रिप्टो मार्केट में भी तेजी, कई करेंसीज़ में 7 फीसदी से अधिक का उछाल

नई दिल्ली. दुनियाभर के शेयर बाजारों का पॉजिटिव मूड होने के साथ-साथ क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भी आज उछाल आया है. आज मंगलवार (5 जुलाई) को भारतीय समयानुसार सबुह 9:46 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 5.60 फीसदी के उछाल के साथ 912.02 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है.

बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ की बात करें तो बिटकॉइन, इथेरियम, कार्डानो और शिबा इनु समेत लगभग सभी करेंसीज़ में अच्छी बढ़त है. Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 6.18% उछलकर 20,278.57 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.

दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 9.06 प्रतिशत बढ़कर 1,147.34 डॉलर पर पहुंच गया है. क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 42.4% है तो इथेरियम 15.3 फीसदी है.

किस क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल

-पॉलिगॉन (Polygon – MATIC) – प्राइस: $0.5219, बदलाव: +15.19%
-सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $35.71, बदलाव: +9.76%
-एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $17.76, बदलाव: +8.60%
-बीएनबी (BNB) – प्राइस: $232.66, बदलाव: +7.93%
-शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.00001072, बदलाव: +7.41%
-पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) – प्राइस: $7.01, बदलाव: +4.79%
-डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.06917, बदलाव: +4.33%
-कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.4652, बदलाव: +4.31%
-ट्रोन (Tron – TRX) – प्राइस: $0.0685, बदलाव: +3.48%
-एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.3256, बदलाव: +2.43%

सबसे ज्यादा बढ़ने वाली क्रिप्टोकरेंसीज़

Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में PAPPAY, ElonHype, और DriftDelivery.CC (DRIFT) शामिल हैं. PAPPAY में एक दिन में 921.20 प्रतिशत का उछाल आया है. इसका मार्केट प्राइस आज 0.000003877 डॉलर पर पहुंच गया है.

दूसरे नंबर पर है ElonHype, जिसमें 309.93 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है. इसका मार्केट प्राइस आज खबर लिखे जाने के समय तक 0.0001054 डॉलर पर है. DriftDelivery.CC (DRIFT) में 153.47 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है और इसका मार्केट प्राइस फिलहाल 0.0003975 डॉलर है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button