छत्तीसगढ़भिलाई

आमजन ने की अधिकारियों की शिकायत,विधायक ने लगाया जम कर फटकार…

भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव आज सोमवार सुबह 9:30 बजे हुडको वार्ड 70 अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे। जहां अन्नपूर्णा मंदिर में चार लाख की लागत से सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा। इस विकास कार्य का शुभारंभ के अवसर पर आज भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जहां मुख्य रूप से भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव उपस्थित रहे।  अन्नपूर्णा मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा विधायक की उपस्थिति में भव्य भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी ने विधि विधान से भूमि पूजन किया और एक नए विकास कार्य की नीव रखी गई।

भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद एक ओर जहां मंदिर समिति और वार्ड वासियों ने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव का दिल से आभार जताते हुए कहा कि जब भी वे आते हैं तब हमारे वार्ड को क्षेत्र की जनता को सुविधाएं और कई सौगात दे जाते हैं। वहीं दूसरी ओर वार्ड वासियों ने वार्ड की कई समस्याओं को लेकर शिकायत भी की और अपनी परेशानी बताते हुए।

समस्या का निदान करने की मांग की। साथ ही वार्डवासियों ने विधायक श्री यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ समय पहले भिलाई नगर विधायक से मंदिर समिति और वार्ड वासियों ने मंदिर परिसर और आसपास सौंदर्यीकरण की मांग की थी ताकि मंदिर परिसर की साज सज्जा हो सके और सुंदरता बढ़े ।

जनता की मांग पर विधायक ने पहल की और 4 लाख की लागत से बारिश के दिनों में कार्य स्वीकृत कर दिया है जिसका आज भूमिपूजन के बाद जल्दी निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
बॉक्स

वार्ड वासियों के साथ मुलाकात कर कि सार्थक चर्चा

भूमि पूजन के बाद विधायक वार्ड वासियों के साथ मुलाकात की और बैठकर वार्ड की समस्याओं पर लंबी व सार्थक चर्चा की। इस दौरान वार्ड वासियों ने बताया कि वार्ड में कई तरह की मूलभूत समस्याएं हैं। इसका समाधान नहीं हो पा रहा है।। ऐसी कई तरह की समस्याएं वार्डवासियों ने बताई।

इस पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वह वार्ड की सफाई व्यवस्था और अन्य जरूरी मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं और किसी भी प्रकार की समस्या वार्ड में निर्मित ना हो इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश भी दिया।

इस अवसर पर पार्षद सीजू एंथोनी,ब्लॉक अध्यक्ष धनेश्वरी साहू, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गुरलीन सिंह, ललिता साहू,कुंती साहू, दलजीत सिंह, अभिषेक यादव, साईं किरण, सेमुअल डेविड, विश्वकर्मा आंटी आदि सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी और मंदिर समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

2 सुपरवाइजर को नोटिस जारी करने का निर्देश

भिलाई नगर विधायक श्री यादव वार्ड वासियों से चर्चा कर रहे थे तब वार्ड के नागरिकों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के सुपरवाइजर और सफाई सुपरवाइजर दोनों गैर जिम्मेदाराना हरकत करते हैं। लोगों की शिकायतों पर कोई निराकरण नहीं करते। और फोन भी समय पर नहीं उठाते।

जनता की शिकायत पर विधायक श्री यादव ने दोनों सुपरवाइजर पर जमकर भड़के और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दोनों सुपर वाइजर को तत्काल प्रभाव से नोटिस जारी किया जाए और अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि वार्ड में किसी भी प्रकार के काम में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनता से शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए । मूलभूत के हर काम समय पर होना चाहिए किसी भी निर्माण कार्य विकास कार्य में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या गुणवत्ता से खिलवाड़ अगर किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने मांग की थी कि मन्दिर परिसर में सौंदर्यीकरण किया जाए। उनकी मांग पर पहल करते हुए आज भूमिपूजन किया गया है। जल्द ही सौंदर्यीकरण कार्य शुरू किया दिया जाएगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button