छत्तीसगढ़भिलाई

यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाने महापौर नीरज पाल ने फ्लाईओवर का किया निरीक्षण

भिलाई नगर / नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल ने आज निगम के उच्च अधिकारियों के साथ तथा ट्रैफिक के अधिकारियों के साथ फ्लाईओवर के नीचे स्थलों का निरीक्षण ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए किया।

महापौर नीरज पाल ने कहा कि बढ़ते ट्रैफिक दबाव से निजात दिलाने के लिए एक बेहतरीन कार्य योजना जरूरी है जिससे रोजाना दुर्ग से रायपुर जाने वाले तथा राजनांदगांव से भिलाई होकर रायपुर जाने वाले लोगों को तथा

भिलाई के निवासियों को जो आसपास के बाजार क्षेत्र में अपने विशेष कार्यों को लेकर निकलते हैं उन्हें आवाजाही में समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि विशेष कार्य योजना के तहत ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे ट्रैफिक व्यवस्था संतुलित रहे ।

और पार्किंग की व्यवस्था भी बन जाए। इस दौरान नेशनल हाईवे के अधिकारी अहिरवार एवं ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह मुख्य अभियंता संजीव व्यवहार, प्रभारी अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी, कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे, महापौर के निज सचिव वसीम खान, एवं उप अभियंता अर्पित बंजारे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि संजय नगर तालाब के समीप से लेकर डबरा पारा चौक तक अलग-अलग फेस में फ्लाईओवर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। बहुत जल्द ही इस फ्लाईओवर से गुजरकर वाहने चलेंगे, जिन्हें राजनंदगांव तथा दुर्ग की ओर से तथा भिलाई की ओर से रायपुर जाना होगा।

वह सीधे फ्लाई ओवर के माध्यम से रायपुर की ओर रवाना हो सकेंगे, उन्हें शहर के ट्राफिक की सामना करने की आवश्यकता नहीं होगी, चंद मिनटों में सफर कर सकेंगे राह भी आसान होगी वही समय की भी बचत होगी।

परंतु भिलाई निवासियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था एवं व्यस्ततम क्षेत्रों के इलाकों को देखते हुए और ओवर ब्रिज के नीचे लैंडस्कैपिंग तथा वाहनों को खड़ी करने की व्यवस्था भी आवश्यक है।

जिसको देखते हुए आज महापौर ने आला अधिकारियों के साथ पूरे शहर का निरीक्षण करते हुए ओवर ब्रिज/फ्लाई ओवर में यातायात व्यवस्था सुदृण करने के लिए अधिकारियों के साथ व्यवस्था देखी।

उन्होंने कहा कि ट्रैफिक के दबाव से आम नागरिकों को राहत दिलाना भी आवश्यक है तथा शहर का सौंदर्यकरण भी इसी के साथ ही आवश्यक है। इन दोनों में सुधार को देखते हुए भिलाई शहर में व्यापक व्यवस्था करने की उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button