
छतरपुर। छतरपुर में ससुर ने विधवा बहू को बुरी तरह पीटा। मां के क्रियाकर्म के लिए उसने बहू से रुपयों की मांग की थी। रुपए नहीं दिए तो वह बहू पर डंडा लेकर टूट पड़ा। घटना ईशानगर थाना इलाके के पहाड़ गांव की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पहाड़ गांव की राजकुमारी अहिरवार (30) के पति मुन्ना अहिरवार का निधन हो चुका है।
वह बच्चों के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी करती है। महिला की दादी सास (ससुर की मां) का निधन हो गया। इस वजह से वह दिल्ली से पहाड़ गांव आई हुई थी। मारपीट में बच्ची को भी चोट लगी जब आरोपी बहू को पीट रहा था, तो घर में मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। महिला ने बताया कि पिटाई से उसे कई जगह चोट आई है। बेटी को भी लाठी लगने से चोट आई है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे