
कानपुर. कानपुर देहात रूरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां रहने वाली एक नाबालिग लड़की पर दबंगों ने हमला कर दिया. कुछ दबंग उसके घर में घुस गए और जबरन खींचकर ले जाने लगे. विरोध करने पर छात्रा की नाक पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी नाक काट दी.
वह कई दिनों से मनचलों से परेशान बताई जा रही है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक नाबालिग छात्रा पिछले कई दिनों से मनचलों से परेशान थी. हद तो तब हो गई जब मनचलों ने छात्रा के घर में घुसने की हिम्मत करते हुए उसे घर से खींचने का प्रयास किया.
बताया गया कि देर शाम घर में घुसे आरोपी समेत उसके दो साथियों ने छात्रा को जबरन खींचने का प्रयास किया. जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला करते हुए छात्रा की नाक काट दी. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे