इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख की ठगी, पति पत्नी ने ठगी के रुपयों से बनाया मकान और खरीदी …

रायपुर। खाद्य निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया है। दोनों मिलकर बेरोजगार युवकों को झांसे में लेकर उन्हें धूर्त बनाया करते थे। आरोपी पति पत्नी के खिलाफ 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच पुलिस कर रही है।
दरअसल, ये पूरा मामला सिविल लाईन थाना क्षेत्र के राजा तालाब का है। पीड़ित अजय प्रकाश वाघे ने 25 जून को दर्ज शिकायत में बताया था कि टीकरापारा निवासी दंपत्ति राॅनी ब्राउन 40 साल और श्रेया ब्राउन 38 साल से उनकी जान पहचान थी।
इस दौरान राॅनी ने खुद को सरकारी विभाग में उची पहुंच वाला बताया और कहा कि वो उनके बेटे को खाद्य विभाग में नौकरी लगा सकता है। इसके एवज में आरोपी ने 7 लाख रूपए पीड़ित से लिए। रूपए देने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी और रूपए वापस नहीं मिले तो आहत पीड़ित ने इसकी शिकायत सिविल लाईन थाने में दर्ज कराई।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुये एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल के नेतृत्व में सिविल लाईन टीआई सत्यप्रकाश तिवारी को जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि पीड़ित अजय वाघे के बेटे को नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख लिए थे। इन रूपयों से राजातालाब में मकान बनाया और मोटर सायकल भी खरीदी। दोनों आरापियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे