भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के पास वार्ड 51 शहीद वीर नारायण सिंह नगर में स्थित मंगल भवन में प्रकाश व्यवस्था की जा रही है करीब 20 लाख की लागत से उस काम को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही यह काम पूरा कर लिया जाएगा और मंगल भवन में प्रकाश की व्यवस्था कर दी जाएगी जिससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि जुलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव वार्ड के नागरिकों का हाल चाल जानना और भेंट मुलाकात करने के लिए गए थे तब लोगों के साथ एक मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और वार्ड की समस्याओं के संबंध में वार्ड के नागरिकों के साथ चर्चा की।
चर्चा के दौरान वार्ड के नागरिकों ने उन्हें बताया कि वार्ड 51 शहीद वीर नारायण नगर में एक मंगल भवन का निर्माण किया गया है लेकिन यह प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने की वजह से रात्रि कालीन सांस्कृतिक धार्मिक पारिवारिक आयोजन करने में समस्या होती है ।
जनता की मांग पर नगर विधायक देवेंद्र यादव मंगल भवन का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया था कि वे जल्द से जल्द मंगल भवन में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करें ताकि रात्रि कालीन आयोजनों में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो विधायक देवेंद्र यादव जी के निर्देश के बाद मंगल भवन में प्रकाश व्यवस्था कार्य शुरू कर दिया गया है ।
जल्द ही यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा इस कार्य के होने से भिलाई नगर विधायक का वार्ड के नागरिकों ने धन्यवाद किया और आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रयासों से वार्ड में निरंतर के विकास कार्य हो रहे हैं निरंतर लोगों की समस्याओं को सुनने व जानने के बाद वे समाधान कर रहे हैं जिससे लोगों को काफी राहत मिली है और इस पहल के लिए पूरे वार्ड वासियों ने उनका बारंबार आभार जताया
जनता की मांग जल्द होगी पूरी
बोर्डिंग जवान शहीद वीर नारायण नगर के वरिष्ठ और सम्मानित नागरिकों की मांग किया कि मंगल भवन में प्रकाश की व्यवस्था की जाए सम्मानित नागरिकों की मांग जल्द से जल्द पूरी की जाएगी उसके लिए प्रकाश व्यवस्था करनी शुरू करा दी गई है जल्दी काम पूरा कर लिया जाएगा और क्षेत्र के नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे