छत्तीसगढ़दुर्ग

तीन दिन में समस्या का निराकरण करें-महापौर…

दुर्ग – महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा निगम अधिकारियों, अमृत मिशन अधिकारियों के साथ आज कंडरापारा, बांधापार, सिकोला बस्ती जाकर पेयजल की समस्या का स्वयं निरीक्षण किया गया । उन्होंने अमृत मिशन टीम को तीन दिनों में समस्या का निराकरण कर अवगत निर्देश दिये ।

तीन दिन में समस्या का निराकरण करें-महापौर...

निरीक्षण के दौरान जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, पार्षद कमल देवांगन, श्रीमती उषा ठाकुर, तथा पूर्व पार्षद कुलेश्वर साहू, कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, प्र0सहा0 अभियंता ए0आर0 राहंगडाले, उपअभियंता भीमराव, राजेन्द्र ढबाले, निरीक्षण नारायण ठाकुर, कपिश दीक्षित एवं अन्य मौजूद थे ।

पानी की समस्याओं को अमृत मिशन टीम अनदेखी न करें-
महापौर श्री बाकलीवाल अमृत मिशन एवं निगम अधिकारियों तथा वार्ड पार्षदों के साथ मौका मुआयना किया । उन्होंने अमृत मिशन टीम को कड़े निर्देश दिये । उन्होंने कहा वार्डो में पानी की समस्या को अनदेखी न करें । कंडरापारा, बांधापार, सिकोला बस्ती में अमृत मिशन का कार्य पूर्ण हो गया है परन्तु वार्डो में पानी की समस्या बनी हुई है । निवासियों ने कम पानी आने और किसी-किसी दिन पानी नहीं मिलने की समस्या से मुझे अवगत कराये हैं ।  वार्ड निवासियों द्वारा पानी की समस्या की लगातार मुझे शिकायत मिल रहा है । उन्होंने आज समस्या देखने स्वयं वार्डो में जाकर मौका निरीक्षण किया है। उन्होंने अमृत मिशन टीम को निर्देशित कर कहा शहर के अनेक वार्डो में अमृत मिशन के कार्य पूर्ण हो गये हैं परन्तु कुछ गलियों और स्थानों में अभी भी पानी की समस्या आ रही है । उन सभी स्थानों में समस्याओं का निराकरण करें । महापौर ने अमृत मिशन की टीम को निर्देशित कर कहा इन वार्डो में कार्य पूर्ण हो गया है यदि  पेयजल की समस्या आ रही है तो इसको दो तीन में जल्द निराकरण कर मुझे अवगत करायें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button