Sex किया तो 7 साल की जेल: नो सेक्स, नो शराब, मस्तीखोरों को 7 साल की जेल, चेतावनी जारी,
इस बार फुटबाल वर्ल्ड कप की मेजबानी कतर (Qatar) कर रहा है. कतर (Qatar) में सेक्स को लेकर कड़े नियम हैं. इस बार FIFA World Cup का आयोजन नवंबर में कतर (Qatar) में होने वाला है.
इस दौरान मैच देखने आने वाले फैन्स को कड़े नियमों का पालन करना होगा. फुटबॉल के फैंस ‘मस्तीखोर’ माने जाते हैं, जो दुनिया के किसी भी कोने में महंगी से महंगी टिकट खरीदकर खेल और जिंदगी एन्जॉय करने पहुंच जाते हैं.
ऐसे में उनकी मस्ती में कतर (Qatar) सरकार खलल डाल रही है. न तो यहां शराब मिलेगा और न ही सेक्स.कतर (Qatar) में पति या पत्नी के अलावा किसी और के साथ सहमति के साथ सेक्स करना भी गैर कानूनी है
और कड़ी सजा का प्रावधान हैं. इसलिए कतर (Qatar) आने वाले सिंगल्स अगर किसी के साथ सेक्स करते पकड़े जाते हैं तो उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. होमोसेक्शुअल रिलेशनशिप में रह रहे कपल पर भी कार्रवाई की जा सकती है.
कतर (Qatar) ने अपने यहां आने वाले फुटबॉल फैंस को चेतावनी दी है कि इस साल के फुटबाल वर्ल्ड कप में वन-नाइट स्टैंड पूरी तरह से बैन होगा. अगर कोई इसमें लिप्त पाया गया तो वो सात साल तक सलाखों के पीछे जा सकता है. अगर आप पति-पत्नी के रूप में आ रहे हैं,
तब तो ठीक है. लेकिन अगर आप इस रूप में नहीं आ रहे हैं, तब सेक्स आपके लिए दूर की कौड़ी साबित हो सकता है. इस साल के वर्ल्ड कप में पहली बार अनिवार्य रूप से सेक्स प्रतिबंधित है. शोरशराबे वाली पार्टी पर भी बैन है. गौरतलब है कि मैच के बाद शराब पीना-पार्टी करना वर्ल्ड कप में फैंस का ट्रेंड रहा है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे