जुर्मदेश

उपचार के दौरान नशीला पदार्थ देकर बेसुध हालत में किया युवती से रेप..

अजमेर के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू(JLN) अस्पताल में रेप के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रेप जेएलएन से करीब 500 मीटर दूर टीबी अस्पताल में हुआ था।

आरोपी नर्सिंग का कोर्स कर चुका है। उसने युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया। फिर रेप किया। आखिर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की जांच कर रही पुलिस उपअधीक्षक छवि शर्मा ने बताया कि 13 जून को कोतवाली थाने में युवती के परिजन की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

जांच में पाया कि आरोपी परिचित था। उसने अस्पताल में इलाज के दौरान नशीला पदार्थ दे दिया, इससे युवती बेसुध हो गई। उसे टीबी हॉस्पिटल परिसर में ले गया। फिर रेप किया। आरोपी नर्सिंग कर्मचारी नहीं बल्कि प्राइवेट एम्बूलेंस का स्टाफ है।

यह है मामला

रामगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती सोमवार सुबह 11 बजे अपने मौसी के लड़के के साथ इलाज के लिए हॉस्पिटल गई थी। हॉस्पिटल में युवती की मुलाकात उसके पूर्व में परिचित नर्सिंगकर्मी नागौर निवासी राजेश से हुई। राजेश ने युवती के भाई को फिल्म देखने के लिए भेज दिया।

युवती के इलाज के जिम्मेदारी ले ली। पीड़िता के अनुसार नर्सिंग कर्मी राजेश ने आपातकालीन इकाई में भर्ती करने के बाद उसको ड्रिप लगा दी। इस दौरान उसे नशीली दवा दे दी। बाद में आरोपी नर्सिंग कर्मी ने बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया।

ऐसे हुआ खुलासा

3 घंटे फिल्म देखने के बाद बाद उसका भाई 3 बजे अस्पताल पहुंचा तो उसकी बहन अस्पताल में नहीं मिली। जब उसने उसकी तलाश की तो बजरंग चौराहे पर राजेश उसकी बहन को बेहोशी हालत में लेकर आ रहा था।

राजेश ने उसके भाई को बोला- अपनी बहन को घर ले जा, यह होश में नहीं है। इसके बाद पीड़िता का भाई अपनी बहन को घर ले गया। युवती घर पहुंची तो पीड़िता के फटे कपड़े देखकर संदेह हुआ।

पड़ताल की तो आरोपी राजेश की करतूत सामने पता चली। इसके बाद युवती के बड़े भाई ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करवाई।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button