अपराध

पति की हत्या कर पत्नी-बच्चे का किडनैप:सिर और छाती पर डंडे, तलवारों और चाकू से दनादन किए वार

उदयपुर के 6 बदमाशों ने युवक का बेरहमी से मर्डर कर दिया। घर में घुसकर तलवार, चाकू और डंडो से युवक के सिर और छाती पर वार कर दिए। परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने मृत धोषित कर दिया।

परिजनों ने आरोप है कि हमले के बाद आरोपी सद्दाम और उसके साथी मृतक की गर्भवती पत्नी और 2 साल के बच्चे को भी अपने साथ ले गए। मृतक अली उर्फ मोहम्मद घिजाली (27) सज्जनगर स्थित ससुराल में मौजूद था।

सुबह 8.30 बजे 6 बदमाश बाइकों पर सवार होकर आए। अली को बाहर बुलाया। बाहर आने पर सद्दाम कांकरोली और इरफान बन्ना नाम के दो बदमाशों ने उसके सिर पर ​डंडे की मारी।

इसके बाद चाकू और तलवारों से वार कर दिए। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता। आरोपियों ने धड़ाधड़ वारकर कर उसे निढ़ाल कर दिया। इसके बाद अली भागकर अपने घर के अंदर आया।

फिर भी आरोपी नहीं माने और लगातार डंडे और चाकू मारते रहे। अली बेहोश होकर वही गिर पड़ा। परिजनों ने बताया कि बीच-बचाव करने आई अली की पत्नी शबनम बानो के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की।

उसके 2 साल के बेटे को पकड़कर पटक दिया। आरोपी हमले के बाद तुरंत मौके से भाग गए। परिजन अली को लेकर तुरंत एमबी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर्स पर इलाज में देरी का आरोप लगाकर काफी देर बहस की।

परिजनों ने बताया कि अली की 8 आठ महीने गर्भवती पत्नी का आरोपियों ने किडनैप कर लिया। साथ में 2 साल के बेटे को भी लेकर चले गए। घटना के वक्त घर में मृतक की साली और सास मौजूद थी।

उन्होंने भी बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन बदमाश भाग गए। थानधिकारी सुनील टेलर ने बताया कि मृतक अली पेशे से टैक्सी चालक था। वो घंटाघर के चितौडों का टिम्बा में रहता था।

कुछ दिन उसने पहले सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर सद्दाम को लड़ने की चुनौती दी थी। हालांकि बाद में वीडियो डिलीट कर दिया गया था। सद्दाम आदतन अपराधी है। जिस पर कई मामले दर्ज हैं।

सद्दाम से मृतक का झगड़ा चल रहा था। कई बार वो फोन कर भी मारने की धमकी दे चुका था। वीडियो डालकर चुनौती देने के बाद सद्दाम अली को मारने की फिराक में था।

सोमवार सुबह उसने उसके ससुराल आकर उसे बाहर बुलाया और दनादन कई वार किए। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक शव का पोस्टमार्टम करवाने ओर शव उठाने से भी इनकार कर दिया।

पुलिस ने एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में बॉडी रखवाई है। मोर्चरी के बाहर पुलिस का जाब्ता लगाया गया है। पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश कर रही है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button