छत्तीसगढ़
जांजगीर-चांपा में हुई नलकूप में बच्चे गिरने की घटना के बाद जागा प्रशासन…
छत्तीसगढ़ / बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटना को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन की ओर से समस्त जिलाधीश और जिला दंडाधिकारी को पत्र जारी किया गया है
जिसमें ओपन नलकूप एवं बोर को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं और जहां कहीं भी ऐसे बोर हो उनको भी खोज कर बंद करने का निर्देश जारी हुआ है। इसके लिए पूर्व में रिट पिटिशन भी दायर की गई थी
जिसके तहत सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी जारी हुआ था लेकिन वह आदेश कठोरता से पालन नहीं किया गया जिसके कारण बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाएं सामने आ रही है।
ABANDONED BORE WELLSसंपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे