PNB दे रहा अकाउंट में 456 रुपये रखने की सलाह, लेकिन वजह क्या है, यहां समझें…

पंजाब नेशनल बैंक यानी PNB ने अपने ग्राहकों को 30 जून तक अकाउंट में 456 रुपये रखने की सलाह दी है। दरअसल, बीते 1 जून से केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की प्रीमियम बढ़ा दी है। इसकी जानकारी देते हुए PNB ने अपने ग्राहकों से 30 जून तक अकाउंट में बढ़ी हुई रकम रखने को कहा है। इससे दोनों बीमा योजनाएं रिन्यू हो सकेंगी।
कितनी बढ़ गई है रकम: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए वार्षिक प्रीमियम 12 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दी गई है। वहीं, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की प्रीमियम दर सालाना 330 रुपये से बढ़कर 436 रुपये हो गई है। इस लिहाज से दोनों बीमा योजनाओं का कुल प्रीमियम 456 रुपये होगा।
ये हैं फायदे: आपको बता दें कि पीएमजेजेबीवाई बैंक या डाकघर में खाता रखने वाले 18-50 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को किसी भी कारण से मृत्यु होने पर दो लाख रुपये का जीवन बीमा कवर देती है।
वहीं, पीएमएसबीवाई 18-70 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को दुर्घटना में मृत्यु या पूर्ण स्थाई विकलांगता के लिए दो लाख रुपये और आंशिक स्थाई विकलांगता के लिए एक लाख रुपये का बीमा कवर देती है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
https://jantakikalam.com