
सिरोही के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक मजदूर का शव पेड़ से लटका मिला। शव की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। इसके बाद शव को नीचे उतारकर आबूरोड अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस ने मृतक की पहचान के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
हेड कॉन्स्टेबल किशोर सिंह ने बताया कि फोन पर सूचना मिली कि आमथला के पास बनास नदी में एक पेड़ पर किसी व्यक्ति का शव लटका हुआ है। सूचना के बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे
और शव की पहचान करने की कोशिश की। इस दौरान सामने आया कि मृतक की शादी आमथला में हुई है और वह रहने वाला कहीं ओर का है। मृतक आमथला के पास किसी कृषि फार्म हाउस पर मजदूरी करता था।
इस पर पुलिस ने फार्म हाउस के मालिक को फोन किया तो वह राजस्थान के बाहर था। इसके बाद पुलिस ने मृतक के ससुराल वालों को सूचना दी तो वह अस्पताल पहुंचे। हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
https://jantakikalam.com