WhatsApp का नया अपडेट: अब अपने ग्रुप एक साथ जोड़ सकेंगे इतने मेंबर्स, बस करना होगा ये काम
नईदिल्ली : एक से ज्यादा यूजर्स से बात करने के लिए लोग ग्रुप्स का इस्तेमाल करते हैं जिसका ट्रेंड सबसे व्हाट्सएप ने शुरू किया था. मल्टीप्ल लोगों के साथ जुड़ने के लिए लोग ज्यादातर व्हाट्सएप ग्रुप फीचर का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं.
दरअसल, व्हाट्सएप इस फीचर के तहत काफी सारे लोगों को एक ग्रुप में जोड़ता है. जिस पर वे अपनी हिसाब से कंटेंट शेयर कर सकते हैं. व्हाट्सएप काफी समय से अपने इस फीचर को और बेहतर बनाने पर काम कर रहा है.
ऐप ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को ऐड करने की सुविधा पर काम कर रहा है. नए रोलऑउट के मुताबिक, अब यूजर्स व्हाट्सएप ग्रुप में एक बार में 512 पार्टिसिपेंट्स को ऐड कर सकते हैं.
हालांकि, कंपनी लंबे समय से इस सुविधा पर काम कर रही थी और अब कंपनी ने इसे ऑफिशियल तौर पर रोलऑउट कर दिया है. इससे पहले कंपनी केवल एक बार में 256 पार्टिसिपेंट्स ऐड करने देता था.
कंपनी ने सभी यूजर्स के लिए ये नया अपडेट जारी कर दिया है. लेकिन, अभी कुछ ही यूजर्स इसका इस्तेमाल कर पा रहे हैं, आगे आने वाले दिनों में लगभग सभी यूजर्स इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
https://jantakikalam.com