छत्तीसगढ़ – दुर्ग / भिलाई – राज्य शासन एतद्द्वारा जनसम्पर्क विभाग एवं जनसम्पर्क संचालनालय, रायपुर के निम्नलिखित अधिकारियों / कर्मचारियों को प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित करते हुए
तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त उनके नाम के सम्मुख दर्शाये गये कॉलम क्रमांक-4 में उल्लेखित स्थान पर पदस्थ करता है :
1. अपर मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, मुख्यमंत्री सचिवालय, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर,
2. सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, जनसम्पर्क विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर,
3. महालेखाकार, लेखा एवं हकदारी, जीरो प्वांइट, बलौदाबाजार रोड, रायपुर (छ.ग.).
4. आयुक्त, बिलासपुर संभाग / रायपुर संभाग / दुर्ग संभाग / बस्तर संभाग (छ.ग.).
5. आयुक्त, जनसम्पर्क संचालनालय, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर (छ.ग.).
6.संचालक, जनसम्पर्क संचालनालय, इन्द्रावती भवन, नया रायपुर अटल नगर, रायपुर (छ.ग.).
7. कलेक्टर, जिला रायपुर / गरियाबंद / कोरबा / बीजापुर / कोण्डागांव / नारायणपुर / बालोद / दंतेवाड़ा / बस्तर / बिलासपुर / दुर्ग / जांजगीर-चांपा / राजनांदगांव / कबीरधाम / गौरेला पेण्ड्रा-मरवाही (छ.ग.).
8. उप संचालक, जिला जनसंपर्क कार्यालय रायपुर / गरियाबंद / कोरबा / बीजापुर / कोण्डागांव / नारायणपुर / बालोद / दंतेवाड़ा / बस्तर / बिलासपुर / दुर्ग / जांजगीर-चांपा / राजनांदगांव / कबीरधाम / गौरेला पेण्ड्रा – मरवाही (छ.ग.).
9. कोषालय अधिकारी, जिला रायपुर / गरियाबंद / कोरबा / बीजापुर / कोण्डागांव / नारायणपुर / बालोद / दंतेवाड़ा / बस्तर / बिलासपुर / दुर्ग / जांजगीर-चांपा / राजनांदगांव / कबीरधाम / गौरेला- पेण्ड्रा-मरवाही (छ.ग.).
10. वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, सिटी कोषालय, द्वितीय तल, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर (छ.ग.).
11. संबंधित अधिकारी की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
15. स्टॉक फाईल।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
https://jantakikalam.com