मामा ने कमेंट किया, नाबालिग ने सीने में घोंपा चाकू: 15 साल की लड़की ने किया मर्डर, मां-बाप ने भी दिया साथ

भोपाल में हुए मर्डर में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। टीटी नगर में 15 साल की लड़की ने मुंहबोले मामा को चाकू घोंपकर मार डाला। माता-पिता ने भी उसका साथ दिया। मामा अक्सर लड़की पर कमेंट करता था।
सोमवार रात भी उसने यही हरकत की तो नाबालिग ने गुस्से में आकर मामा के सीने में चाकू मार दिया। टीटी नगर थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी के मुताबिक ओल्ड एमएलए क्वार्टर के पास टीनशेड झुग्गी में 40 साल का रामनाथ मानकर रहता था।
रामनाथ के पड़ोस में ही उसकी ममेरी बहन, उसका बहनाई और उनकी 15 साल बेटी रहती है। करीब एक हफ्ते से रामनाथ और उसके बहनाई के परिवार में विवाद चल रहा था।
बताया जा रहा है कि रामनाथ अपने बहनोई की बेटी को देखकर अक्सर कमेंट और अपशब्दों का इस्तेमाल करता था। इस बात को लेकर बहन और बहनाई कई बार रामनाथ को समझा चुके थे, लेकिन वह हरकत से बाज नहीं आ रहा था।
पहले माता-पिता ने की थी मारपीट
पुलिस के मुताबिक सोमवार रात रामनाथ ने एक बार फिर नाबालिग पर कमेंट कर दिए। यह बात उसके बहनाई को पता चली तो उसने पत्नी के साथ मिलकर रामनाथ से मारपीट कर दी।
इस दौरान नाबालिग ने गुस्से में रामनाथ के सीने में चाकू घोंप दिया। उसे लहुलूहान हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रामनाथ को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com