छत्तीसगढ़

गरियाबंद जिले में मनरेगा में बेहतर कार्य हो रहा है – सिंहदेव

गरियाबंद / प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव ने आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक लेकर जिले में चल रहे योजनाओं की जानकारी ली।

उन्होंने कोरोना काल में मनरेगा के माध्यम से हुए उत्कृष्ट कार्यो की सराहना करते हुए जिला प्रशासन को बधाई दी। बैठक में बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी, नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन,

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मधुबाला रात्रे, श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, फिरतुराम कंवर,

भावसिंह साहू एवं मिशन संचालक अवनिश शरण, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव तथा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

मंत्री सिंहदेव ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना अंतर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि मानव दिवस सृजन, वन अधिकार पत्र और कार्यरत मजदूरों की संख्या जिले में बेहतर स्थिति में है।

उन्होंने कहा कि नरवा विकास अंतर्गत बन रहे कार्यो में सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित हो। ज्ञात है कि नरवा विकास अंतर्गत 79 डीपीआर तैयार कर लिया गया है।

उन्होंने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के कार्यो की समीक्षा करते हुए अलग-अलग गतिविधियों से जुड़े समूहों की संख्या को देखते हुए सराहना की। जिले में 33 हजार 540 परिवार कृषि कार्यों, 15732 पशुपालन,

और गैर कृषि गतिविधियों में 6875 परिवार समूह के माध्यम से आजीविका अर्जन कर रहे है। उन्होंने महिला समूहों द्वारा बनाये गये बांस के फूल और गुलदस्ता की तारीफ की।

सिंहदेव ने गौठानों में बारिश के दौरान वृहद वृक्षारोपण के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि फैंसिंग, बाउण्ड्रीवाल आदि जगहों पर मनरेगा से वृक्षारोपण कराना सुनिश्चित करें।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए कार्य नहीं कर रहे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता में समझौता नहीं किया जा सकता। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालयों के पूर्ण रूप से उपयोग और गौठानों में शौचालय बनाने के लिए प्रस्ताव देने के निर्देश दिये है।

मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि 15वें वित्त आयोग अंतर्गत वहीं काम का चयन करे जो डीपीईपी के माध्यम से ग्राम पंचायतों द्वारा बने हो। सिंहदेव ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधि के साथ समन्वय कर कार्य करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि सभी एक दूसरे के पूरक है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button