chhattisgarh

नेत्रहीन बालिका के प्रोफेसर बनने के सपने को सच करता जनदर्शन

दुर्ग / 18 वर्षीय सुरभि चंद्रवंशी प्रोफेसर बनने के सपने को लेकर जनदर्शन के दरवाजे पर पहुंची थी। उसने बताया कि वह नेत्रहीन है व सरस्वती नगर की निवासी है और उसने अपनी पहली से 12वीं तक की शिक्षा नेत्रहीनों के लिए बने विद्यालय और हॉस्टल में रहकर की है।

उसने अपनी प्राथमिक शिक्षा नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड सेंटर (प्रेरणा भवन) रायपुर से और 12वीं तक की शिक्षा नयनदीप विद्या मंदिर सेक्टर 6 भिलाई से की है।

सुरभि बहुत ही प्रतिभावान छात्र है कक्षा 12 वीं में भी उसने 61 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। उसने बताया कि आर्ट्स सब्जेक्ट लेकर कॉलेज की पढ़ाई करना चाहती है परंतु उसके परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है।

पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं और परिवार में एक बहन व भाई भी हैं, इसके कारण उसकी उच्च शिक्षा प्राप्त करने की दिशा में अड़चन आ रही है। उसके पास चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया हुआ निःशक्तता प्रमाण पत्र भी है।

इसलिए वह कलेक्टर के पास कॉलेज व छात्रावास में एडमिशन सहयोग के लिए पहुंची थी ताकि वह उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने सपनों को साकार कर सके और उज्जवल भविष्य बना सके।

कलेक्टर ने बालिका की वस्तुस्थिति संज्ञान लेते हुए तुरंत उच्च शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारी को अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर बालिका की समस्या का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।

धमधा नाका से उरला जाने वाली रोड पर पुलिया के ऊपर सीमेंट्रीकृत ढक्कन लगाने को लेकर एक आवेदक ने अपना आवेदन कलेक्टर को दिया। आवेदक ने बताया

कि भारतीय खाद्य निगम के पास की पुलिया के ऊपर सीमेंट्रीकृत ढक्कन ना होने से आए दिन लोगों को परेशानी से गुजरना पड़ता है। बच्चों और बड़े बुजुर्गों के लिए तो यह घातक है ही और मवेशी तो कई बार इस खुले गड्ढे में गिर चुके हैं।

बरसात का मौसम निकट है ऐसे में यह गड्ढा पानी से भर जाता है ऐसी स्थिति में दुर्घटना होने की संभावना और भी बढ़ जाती है। इसलिए आवेदक का निवेदन है

कि पुलिया के इस गड्ढे के ऊपर से शीघ्र से शीघ्र सीमेंट्रीकृत ढक्कन लगा दिया जाए ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। कलेक्टर ने मामले का संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारी को आवेदन प्रेषित किया।

इसके अलावा सहस्त्र बाहु कल्याण समिति के सचिव ने भी सहस्त्र बाहु उद्यान के ठेकेदार को लेकर, अपना आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया था।

जिसमें उसका कथन था कि नेहरू नगर वार्ड क्रमांक 04 स्थित सहस्त्र बाहु कल्याण का सौंदर्यीकरण नगर पालिका निगम भिलाई के आदेशानुसार सितंबर 2021 को 10 लाख की राशि से ठेकेदार द्वारा होना सुनिश्चित था।

पर्यावरण और स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ये उद्यान नागरिकों के लिए बहुत ही हितकर है। जिसके सौंदर्यीकरण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है, इसलिए सचिव का कलेक्टर से निवेदन था

कि इस उद्यान के कार्य को जल्द से जल्द प्रारंभ कराया जाए ताकि वार्डवासीयों को मनोरंजन और स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से एक सुंदर और सुसज्जित उद्यान मिल सके।

कलेक्टर ने मामले का सज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को आवेदन प्रेषित किया। कलेक्टर जनदर्शन में आज 47 आवेदन प्राप्त हुए थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button