देश

पीएम मोदी दिल्ली में आज Iconic Week की करेंगे शुरुआत, जन समर्थन पोर्टल भी होगा लॉन्च

नई दिल्ली : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के आइकॉनिक वीक का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में एक, दो, पांच, 10 और 20 रुपयों के सिक्कों की नई श्रृंखला जारी की जाएगी।

बता दें, वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय 6 से 11 जून तक आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘आइकॉनिक वीक’ का आयोजन कर रहा है। इस दौरान कॉर्पोरेट मंत्रालय और वित्त मंत्रालय का प्रत्येक विभाग अपने-अपने समृद्ध इतिहास

और विरासत के साथ-साथ आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तत्परता का प्रदर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर क्रेडिट-लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए ‘जन समर्थन’ पोर्टल भी लॉन्च करेंगे।

इस पोर्टल पर अलग-अलग योजनाओं एक ही जगह उपलब्ध होंगी। यह अपने आप में पहला ऐसा पोर्टल होगा, जो लाभार्थियों को ऋणदाताओं से जोड़ेगा।

इस पोर्टल का मुख्य मकसद सभी योजनाओं को एक मंच पर लाकर उसका लाभ नागरिकों को देकर, सभी योजनाओं की पहुंच को डिजिटल माध्यमों से और आसान बनाना है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button