व्यापार

Paytm Payments Bank FD: 100 रुपये से शुरू करें फिक्स्ड डिपॉजिट, एफडी तोड़ने पर नहीं लगेगा जुर्माना

आज भी निवेश की बात करें तो ज्यादातर लोग एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की सलाह देते हैं. निवेश करने के लिहाज से एफडी (FD) बेहतर विकल्प माना जाता है, जिसमें गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है.

इसमें सेविंग अकाउंट (Saving Account) के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिलता है. वहीं, देश के अग्रणी पेमेंट्स बैंकों में एक पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि.

यानी पीपीबीएल (Paytm Payments Bank Ltd) भी अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) की सुविधा मुहैया कराता है.

पेटीएम पेमेंट्स बैंक में आप कम से कम 100 रुपये के निवेश के साथ एफडी करवा सकते हैं. बैंक एफडी पर 5.5 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है.

खास बात है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक समय से पहले एफडी तोड़ने पर ग्राहकों से कोई जुर्माना वसूल नहीं करता.

इंडसइंड बैंक के साथ है पार्टनरशिप

किसी भी पेमेंट्स बैंक को फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा प्रदान करने की प्रत्यक्ष तौर पर इजाजत नहीं है. इसलिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने इसके लिए इंडसइंड बैंक के साथ पार्टनरशिप किया है. हालांकि ब्याज की दरें इंडसइंड बैंक तय करती हैं.

केवल 356 दिन का है मैच्योरिटी पीरियड

पेटीएम पेमेंट्स बैंक की वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक, पेटीएम पेमेंट्स बैंक में एफडी का मैच्योरिटी पीरियड 356 दिन है और इस पर 5.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है.

इस एफडी में खास बात है कि मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने से पहले ही एफडी तोड़ने पर कोई चार्ज नहीं देना होता. हालांकि इसे 7 दिन से पहले तोड़ने पर आपको कोई ब्याज नहीं मिलता है.

पेटीएम पेमेंट्स बैंक एफडी रेट्स

7 से 44 दिन- 2.75%
45 से 59 दिन- 3.00%
60 से 89 दिन- 3.50%
90 से 119 दिन- 3.75%
120 से 139 दिन- 4.00%
140 से 209 दिन- 4.50%
210 से 268 दिन- 5.00%
269 से 356 दिन- 5.50%

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button