दुर्ग / 13 जून को चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल कचांदुर में ओपीडी सेवाओं की शुरुआत कर, स्वास्थ्य सेवा में प्रसार किया जाएगा। सीसीएम कचांदुर में क्षेत्र के नागरिक ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा सकें
इसके लिए आज कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने यहां के डॉक्टर व स्टाफ के साथ मीटिंग रखी थी। जिसमें उन्होंने बुनियादी सुविधाओं के साथ उपस्थित डॉक्टरों व संबंधित अधिकारियों को ओपीडी खोलने के निर्देश दिए।
उन्होंने ओपीडी के साथ-साथ वैक्सीनेशन और फैमिली प्लानिंग सेक्शन में डॉक्टरों को विशेष ध्यान देने के लिए कहा ताकि आने वाले भविष्य के लिए एक बेहतर और सुरक्षित वातावरण तैयार किया जा सके।
स्ट्रेस मैनेजमेंट क्लीनिक के साथ-साथ उपलब्ध होंगे कई विशेषज्ञ- वर्तमान में अनियमित जीवन शैली के चलते लोग डायबिटिज और हाइपर टेंशन जैसे बीमारियों से ग्रसित हो रहे है।
इसलिए सीसीएम में स्ट्रेस मैनेजमेंट क्लीनिक की शुरुआत की जाएगी जो अपनी तरह की एक अनूठी पहल होगी। इसके अलावा सीसीएम में जनरल फिजिशियन,
स्त्री रोग,हड्डी रोग, नाक कान गला, शिशु और आंख रोग विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा अस्पताल में मोतियाबिंद, फैमिली प्लानिंग अन्य रोगों से संबंधित ऑपरेशन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) से सेहतमंद बनेंगे बच्चे- बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ सीसीएम कचांदुर में कुपोषण की स्थिति से निपटने के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र भी खोला जाएगा।
जहां 5 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों को भर्ती किया जाएगा और उन्हें 14 दिन तक स्पेशल डाइट और इलाज मुहैया कराया जाएगा। आहार विशेषज्ञों और डॉक्टरों की उपस्थिति में बच्चों के खान-पान का विशेष ख्याल रखा जाएगा
और भर्ती में बच्चे के वजन में न्यूनतम 15 फीसदी की वृद्धि के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ. पीके पात्रा, डॉ. अतुल मनोहरराव देशकर, डॉ. नवीन गुप्ता, डॉ. किरण, डॉ. कलीन्द्री कुमार, डॉ. विनम्रता, डॉ प्रितम राजपूत, आकाक्षा तिवारी, राकेश कुमार, ज्योत्सना भारती उपस्थित रहें।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com