
सूरजपुर / जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर, प्रतापपुर ओड़गी एवं प्रेमनगर हेतु सीबीएसई पाठ्यक्रम अंग्रेजी माध्यम अनुसार तात्कालिक रूप से अतिथि शिक्षक व्यवस्था के तहत
शासन द्वारा निर्धारित प्रति कालखंड मानदेय पर चल साक्षात्कार वाक-इन-इंटरव्यू, स्क्रीन टेस्ट आयोजित किया गया है। चयन उपरांत विद्यालय का आवंटन किया जाएगा।
जिसके अंतर्गत शिक्षक (टीजीटी) गणित अंग्रेजी माध्यम 04 पद एवं शिक्षक (टीजीटी) विज्ञान अंग्रेजी माध्यम के 04 पद हेतु का वॉक इन इंटरव्यू 7 जून दिन मंगलवार को 10.30 से तथा शिक्षक (टीजीटी) अंग्रेजी 01 एवं शिक्षक (टीजीटी)
सामाजिक विज्ञान अंग्रेजी माध्यम 04 पद हेतु का 8 जून दिन बुधवार को 10.30 से कार्यालय परियोजना प्रशासक, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना जिला सूरजपुर (छ.ग.) मे आयोजित होना है।
अभ्यर्थी को निर्धारित तिथि को निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र के साथ समय में उपस्थित होने कहा गया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com