ASEAN प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार पर महिला अधिकारी हुईं निलंबित, जानें पूरा मामला
गुवाहाटी. हाल ही में असम के गुवाहाटी में दो अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों का आयोजन हुआ था, जिसमें सिंगापुर और आसियान (ASEAN) के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था.
इस दौरान राज्य के कामरूप महानगर जिले की सहायक आयुक्त बार्बी हजारिका के खिलाफ शिकायत मिली कि उन्होंने सिंगापुर और आसियान से आए प्रतिनिधिमंडल के साथ दुर्व्यवहार किया है.
अब इस मामले में उन्हें बीते गुरुवार को निलंबित कर दिया गया. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, असम लोक सेवा (एसीएस) अधिकारी बार्बी हजारिका माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओएसडी भी हैं.
कार्मिक विभाग के सचिव टीपी बोरगोहेन ने इस बारे में एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि उन्हें गुवाहाटी में 27 मई से 29 मई तक आयोजित हुए दो अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों के लिए एक्ट ईस्ट पॉलिसी कार्य विभाग में अस्थायी रूप से तैनात किया गया था.
आदेश में कहा गया है कि विभाग से एक रिपोर्ट मिली कि सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल ने बार्बी हजारिका के अनुचित व्यवहार के बारे में गंभीर शिकायत की है.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि आसियान प्रतिनिधिमंडल ने भी बार्बी के व्यवहार पर आपत्ति व्यक्त की थी. अधिकारी के ऐसे व्यवहार से राज्य और देश का नाम बदनाम हुआ है.
सरकार की कोशिशों को लगा झटका
अधिसूचना के अनुसार, बार्बी हजारिका के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार ने भारत और अन्य आसियान देशों के राजनयिक संबंधों को गंभीर चोट पहुंचाई है. उनके इस व्यवहार ने राज्य सरकार की कोशिशों को झटका लगा है.
इस सम्मेलन के माध्यम से राज्य सरकार आसियान और खासकर सिंगापुर के साथ आर्थिक मोर्चे पर भागीदार बनना चाहती थी.
तत्काल प्रभाव से आदेश लागू
आदेश में कहा गया है कि विभागीय कार्यवाही के लंबित होने के कारण बार्बी हजारिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही निलंबन के दौरान वो कामरूप महानगर जिले में रहेंगी.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com