फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.99 फीसदी ब्याज: जानिए बैंक का नाम और अन्य डिटेल्स

नई दिल्ली. सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट्स के लिए ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. आरबीआई द्वारा रेपो रेट्स में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद कई बैंक पहले ही अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर चुके हैं.
सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक महाराष्ट्र का एकमात्र स्माल फाइनेंस बैंक है, जिसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से लाइसेंस मिला है. सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक की एफडी पर नई ब्याज दरें 6 जून से प्रभावी होंगी.
बैंक ने अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति में इससे संबंधित जानकारी शेयर की है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2 करोड़ रुपये या उससे अधिक के 999 दिनों की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 7.99 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
यह ब्याज दर केवल उन्हें मिलेगी, जिनकी आयु 60 साल से अधिक है. इसके अलावा इस उम्र से ऊपर के रिटायर्ड पर्सनल्स को भी यह ब्याज दर मिलेगी. एक शर्त यह भी है कि व्यक्ति के पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए.
कोई नहीं देता इतना रिटर्न
इस बैंक की बात करें तो यह FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दर देने वाला बैंक है. बाकी तमाम बैंक इससे कम ब्याद दर ही ऑफर करते हैं. सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक ने इस बार FD की ब्याज दरें
ऐसे वक्त पर बढ़ाने का ऐलान किया है, जब समझा जा रहा है कि मुद्रास्फीति को कंट्रोल करने के लिए RBI रेपो रेट्स में फिर से बढ़ोतरी कर सकता है. इसके साथ ही यह भी जानकारी दी गई है
कि इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आप अपने नजदीकी सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक की शाखा में जाकर बात कर सकते हैं या फिर आप 1800-266-7711 पर कॉल करके जानकारी हासिल कर सकते हैं. याद रहे कि ये ब्याज दरें समय-समय पर बदलती रहती हैं.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com