Crimeअपराधजुर्मदेश

बकरियां चराने गई महिला के साथ किया दुष्कर्म, चाकू दिखाकर दी जान से मरने की धमकी…

बाड़मेर जिले के आरजीटी (रागेश्वरी) थानान्तर्गत एक महिला के साथ चाकू की नोक पर रेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दज्र कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं, महिला का मेडिकल करवा दिया है। पुलिस के अनुसार महिला बकरियां चराने के लिए थी। युवक ने जबरदस्ती चाकू की नोक पर रेप कर भाग गया।पुलिस के अनुसार पीड़िता ने थाने में बुधवार को रिपोर्ट दी कि

सोमवार को खेत में बकरियां चरा रही थी। तभी मठार खान पुत्र खंगार खान निवासी दिलावर का गांव कुचड़ी, रामगढ जैसलमेर आया। आरोपी ने पीड़िता से कहा कि वह बकरा खरीद रहा है।

आरोपी ने महिला को अकेला देख अश्लील हरकतें करने लगा। आरोपी ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पेड़ के नीचे ले जाकर जबरदस्ती रेप किया।  महिला चिल्लाई तो आसपास के लोगों को आता देख

आरोपी वहां से भाग गया। आरजीटी थानाधिकारी ओमप्रकाश के मुताबिक बुधवार को महिला पत्नी व समाज के लोगों के साथ आई और रेप की रिपोर्ट देने पर मामला दर्ज कर लिया है। महिला का मेडिकल करवा दिया है। वहीं जांच शुरू कर दी है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button