छत्तीसगढ़

कोरोना अपडेटः पिछले 24 घंटे में सामने आए 3712 नए मामले, जाने कितने संक्रमितों की हो चुकी मौत…

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 3 हजार 712 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2584 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. हालांकि 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है.

देश में कोरोना वायरस के मौजूदा वक्त में 19 हजार 509 सक्रिय मामले हैं. देश में प्रतिदिन पॉजिटिविटी दर 0.84 फीसदी है. अब तक 4 करोड़ 26 लाख 20 हजार 394 लोग ठीक हो चुके हैं.

वहीं 5 लाख 24 हजार 641 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं महाराष्ट्र में बीते 4 फरवरी के बाद कोरोना वायरस के मामले बुधवार को सबसे अधिक आए हैं. महाराष्ट्र में 793 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.

बीएमसी की तरफ से जारी किये गए बुलेटिन के मुताबिक 2970 सक्रिय मामले हैं. बता दें कि मुंबई में अब तक संक्रमण के कुल 10,66,541 मामले सामने आ चुके हैं और 19,566 मरीजों की मौत हो चुकी है.

कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखकर मुंबई (Corona Cases in Mumbai) में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. दरअसल यहां कोविड पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी तक पहुंच गया है. बीएमसी ने आज इस बात की जानकारी दी.

कर्मचारियों को युद्ध स्तर पर काम करने के लिए निर्देश दिए गए हैं ताकि कोरोना टेस्टिंग बढ़ाई जा सके. इसके अलावा टेस्टिंग लैब में काम कर रहे लोगों को भी पूरी क्षमता के साथ सक्रिय रहने के लिए कहा गया है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, बीएमसी ने चेतावनी देते हुए कहा कि, मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना आने वाले मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. वहीं मॉनसून के नजदीक होने के कारण अब कोविड-19 केस में तेजी से वृद्धि देखने को मिल सकती है.

अप्रैल की तुलना में मई महीने में मुंबई में कोविड-29 के केस में 100 फीसदी का उछाल आया है. मंगलवार को मुंबई में कोरोना के 506 नए मामले आए थे जो कि इस साल 6 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा केस हैं.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button