
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ समय पहले बैंक दरों को बढ़ाया था, जिसके बाद कई प्राइवेट बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की थी। अब इस कड़ी में एचडीएफसी बैंक ने भी
होम लोन की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है। एचडीएफसी बैंक ने होम लोन ब्याज दर को 5 बेसिस प्वाइंट बढ़ाने का ऐलान किया है। बैंक के इस फैसले से होम लोन धारकों की ईएमआई में बढ़ोत्तरी होगी।
जिन ग्राहकों ने बैंक से पहले से ही होम लोन ले रखा है और जो लोग आगे बैंक से होम लोन लेंगे उनकी ईएमआई पर इसका असर देखने को मिलेगा। बैंक द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी 1 जून से लागू हो गई है।
बता दें कि एक बेसिस प्वाइंट एक प्रतिशत का सौवां हिस्सा होता है। यानि बैंक के नए ऐलान के बाद 100 रुपए पर तकरीबन 5 पैसे का अतिरिक्त ब्याज देना होगा।
HDFC Twin Merger: अगर HDFC बैंक में है आपका खाता, जानिए विलय के बाद क्या होगा ?
बैंक की ओर से इस बाबत एक बयान जारी किया गया है, जिसमे कहा गया है कि एचडीएफसी होम लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट को बढ़ा रहा है, इसे 5 बेसिस प्वाइंट बढ़ाया जा रहा है,
जोकि 1 जून 2022 से प्रभावी होगी। बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने पिछले एक महीने में यह तीसरी बढ़ोत्तरी की है। मई माह में भी बैंक ने कुल 35 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोत्तरी की थी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com