भारत के जिगरी दोस्त ने बनाया लेजर शील्ड ‘लक्ष्मण रेखा’, सिर्फ 160 रुपये में मिसाइलों को करेगा तबाह…
तेल अवीव: भारत के जिदगी दोस्त इजरायल ने एक ऐसा एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम बनाया है, जो सिर्फ 2 डॉलर यानि करीब 160 रुपये में दुश्मन के लाखों रुपये के मिसाइल को ध्वस्त कर देगा।
इजरायल के प्रधानमंत्री ने बुधवार को लेजर एयर डिफेंस सिटम तैयार करने और कामयाबी के साथ उसका परीक्षण करने का ऐलान किया है और कहा है, कि सिर्फ 2 डॉलर में ये एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम दुश्मनों के मिसाइल को ध्वस्त कर देगा।
इजरायल की नई घातक टेक्नोलॉजी
आपने हॉलीवुड की फिल्म स्टार वार्स में नई खोजों और अद्वितीय डिजाइनों को देखा होगा, लेकिन इजरायली वैज्ञानिकों ने अब स्टार वार्स जैसी लेजर बीम टेक्नोलॉजी से रॉकेट, मिसाइल,
मोर्टार और ड्रोन को मार गिराने का कामयाब परीक्षण कर लिया है। इजरायल, जो हर तरफ से दुश्मन देशों से घिरा है, उसके लिए इस मिसाइल सिस्टम का परीक्षण बहुत बड़ी उपलब्धि है और भारत के लिए ये एक बहुत अच्छी खबर इसलिए है,
क्योंकि, भारत आने वाले दिनों में ये मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीद सकता है। इज़राइल वर्तमान में शूट-डाउन सिस्टम पर निर्भर करता है और इस वक्त इजरायल को एक मिसाइल को ध्वस्त करने में लाखों डॉलर खर्च करने पड़ते हैं
और हमास जैसे आतंकी संगठन इजरायल पर दनादन मिसाइल इसलिए भी दागते हैं, ताकि इजरायल को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जाए। लेकिन, अब इजरायल सिर्फ 160 रुपये में हमास के मिसाइल को इंटरसेप्ट करके ध्वस्त कर देगा।
आयरन डोम में आता है लाखों खर्च
पिछले साल जब इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष चल रहा था, उस वक्त इजरायल की आयरन डोम एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने हमास के रॉकेट और मिसाइल हमलों को नाकाम किया था,
लेकिन अब इजरायल लेज़र बीम, जिसे आयरन बीम कहा गया है, उसका उपयोग सुपर-हीट और हवाई खतरों को ध्वस्त करने के लिए कर सकता है, वो भी महज डेढ़ सौ रुपये में।
इजरायली प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट ने भविष्यवाणी की, कि इसे 2023 की शुरुआत में इजरायली सेना में शामिल कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि, “यह एक गेम-चेंजर है,
न केवल इसलिए कि हम दुश्मन सेना पर हमला कर रहे हैं, बल्कि इसलिए भी कि हम उन्हें दिवालिया कर देंगे।” फिलिस्तीनी और लेबनानी सेनाओं ने पिछले युद्धों में इज़राइल पर हजारों रॉकेट और मोर्टार बम लॉन्च किए हैं,
जिसने हाल के वर्षों में उन ड्रोनों को भी इंटरसेप्ट किया है जिन्हें ईरान समर्थित लड़ाकों द्वारा अपनी सीमाओं के पास से लॉन्च किया गया था और उन्हें नाकाम करने में इजरायल को करोड़ों डॉलर का नुकसान हुआ था।
कमाल की टेक्नोलॉजी है आयरन बीम
आयरन बीम अत्यधिक अडवांस मिसाइल डिफेंस सिस्टम है और ये दुनिया का पहला ऊर्जा आधारित हथियर रक्षा प्रणाली है, जो देश की सीमा के अंदर आने वाले ड्रोन, रॉकेट,
मोर्टार और मिसाइल को लेजर बीम का इस्तेमाल करके मार गिराने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही ये मिसाइल डिफेंस सिस्टम एंटी टैंक मिसाइल क्षमता से भी लैस है।
इजरायल के प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट ने एक ट्वीट के जरिए इजरायल की इस अद्भुत परीक्षण की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि, ‘इज़राइल ने नए ‘आयरन बीम’ लेज़र इंटरसेप्शन सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
यह दुनिया की पहली ऊर्जा-आधारित हथियार प्रणाली है जो 2 डॉलर (करीब 160 रुपये) की लागत से देश में आने वाले UAV, रॉकेट और मोर्टार को मार गिराने के लिए हर शॉट सिर्फ एक लेजर का उपयोग करती है।’
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com