सूरज थापर के लिए पत्नी दीप्ति ध्यानी ने मुंडवाया सिर, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

मुंबई : टीवी एक्ट्रेस दीप्ति ध्यानी के फैंस उन्हें देखकर तब हैरान रह गए, जब वे सिर मुंडवाकर लोगों के सामने आईं। दीप्ति ने अपने पति और एक्टर सूरज थापर के लिए अपना सिर मुंडवाया है। दीप्ति ध्यानी ने वाकई अपने फैंस को सच्चे प्यार और शादी की अहमियत बताई है।
उन्होंने अपनी सबसे कीमती चीज का त्याग कर दिया। दरअसल दीप्ति ने तिरुपति बालाजी में अपने बाल चढ़ाने का संकल्प तब लिया, जब सूरज पिछले साल कोविड-19 की वजह से आईसीयू में भर्ती थे।
दीप्ति ने शेयर की फोटो
दीप्ति ध्यानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें वे सिर मुंडवाए नजर आ रहीं हैं। इंस्टाग्राम पर तस्वीर को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा- ‘तेरे नाम सूरज थापर।’
तिरुपति में मांगी थी मन्नत
दरअसल, टीवी एक्ट्रेस दीप्ति ध्यानी ने तिरुपति बालाजी में मन्नत मांगी थी कि अगर उनके पति सूरज थापर बिल्कुल ठीक हो जाते हैं तो वे अपना सिर मुंडवा लेंगी। अब उनके पति बिल्कुल ठीक हैं और एक्ट्रेस ने अपना सिर भी मुंडवा लिया है।
एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर भी की है। फोटो में देखा जा सकता है कि दीप्ति ने अपने सिर के बाल मुंडवा लिए हैं और वह ऐसे लुक में भी खूबसूरत लग रहीं हैं।
कोरोना से ग्रसित थे सूरज
रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना से ग्रसित सूरज की हालत उस वक्त बेहद खराब थी जब उनका 70 प्रतिशत फेफड़ा खराब हो गया था। तब दीप्ति ने तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करके अपने पति के लिए अपने बालों को त्यागने की मन्नत मांगी थी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com