
बैरिया गोलंबर के समीप चाय दुकान चलाने वाले एक दुकानदार की नाबालिग पुत्री शनिवार की दोपहर से लापता है। छात्रा के मोबाइल नंबर से उसके पिता के मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया है।
इससे परिवार के सदस्य दहशत में है। मामले को लेकर छात्रा के पिता ने रविवार की दोपहर अहियापुर थाने में लिखित शिकायत दी है। साथ ही धमकी भरे मैसेज का स्क्रीन शॉट भी पुलिस को दिया है।
जिसमें 25 लाख रुपए फिरौती मांगी गई है। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। फिलहाल, शिकायत के आधार पर छानबीन की जा रही है। बताया जाता है कि बैरिया गोलंबर पर चाय दुकान चलाने वाले व्यक्ति की आदर्श ग्राम में किराना दुकान भी है।
अहियापुर थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि चाय दुकानदार ने जो धमकी भरा मैसेज दिखाया है, वह दूसरे नंबर से फॉरवार्डेड है। दुकानदार का कहना है कि उसके पुत्र के मोबाइल पर मैसेज आया है। मामला संदिग्ध लग रहा है। वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया जा रहा है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com