ससुराल में विवाद के बाद पत्नी ने मारा थप्पड़ तो पति ने कर दी हत्या
रानीतराई पुलिस ने शुक्रवार को 16 मई को 25 वर्षीय महिला राजकुमारी यदु के आत्महत्या के मामले का खुलासा किया है। महिला ने आत्महत्या नहीं की, उसके पति घनश्याम ने पारिवारिक विवाद और मारपीट करने के गुस्से में उसकी हत्या की थी।
पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर पति निवासी बोरेंदा के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार किया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या का खुलासा पीएम रिपोर्ट से हुआ है। पीएम रिपोर्ट से पता चला कि महिला की गला दबाकर पहले हत्या की गई। इसके बाद हत्या को खुदकुशी में तब्दील करने के लिए फांसी के फंदे में लटका दिया गया।
पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पहले अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। पति से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पति ने पूछताछ में बताया कि
ससुराल में पहले उसके साथ मारपीट हुई। इसके बाद घटना वाले दिन उसकी पत्नी ने भी मार दिया था। इसी बात का बदला लेने के लिए उसने पत्नी को मार दिया।
ससुराल में हुए विवाद को लेकर पत्नी से कर रहा था, बात बढ़ी तो कर दी पिटाई
एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि घटना 16 मई की रात 12 से ढाई बजे के बीच की है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जामगांव आर से घर लौटा था। घटना के वक्त उसकी बेटी सो रही थी।
वह पत्नी से ससुराल में हुए वाक्या को लेकर बात करने लगा। इसी पर दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में पहले उसने पत्नी को दो थप्पड़ मारा,
जिसके बाद पत्नी ने भी उसे एक थप्पड़ जड़ दिया। पत्नी से मारपीट करने के बाद उसने पहले उसे गिरा दिया। फिर कथरी से पत्नी का मुंह और गला दबा दिया।
हत्या का पता न चले, इसलिए पत्नी के खुदकुशी करने का मचाया शाेर
घर में हुए विवाद के बाद आरोपी पति ने पत्नी की पहले तो जमकर पिटाई की, जब वह बेसुध हो गई तो आरोपी ने अपने गमछे का फंदा बनाकर पत्नी की गर्दन कस दी।
पत्नी की सांसे थमने के बाद उसने उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया। इसके बाद खुद पत्नी की खुदकुशी करने की बात कहकर शोर मचाने लगा। रात करीब 3 बजे आरोपी ने अपने घर वाले और पुलिस को पत्नी के आत्महत्या करने की सूचना दी।
ससुराल के गृहप्रवेश में गया था आरोपी शराब पीकर वहां मचा दिया था हंगामा
टीआई मनोज प्रजापति के मुताबिक 17 मई को पुलिस ने मर्ग कायम किया और पीएम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। जांच में पता चला कि दंपती अपनी साढ़े तीन साल की बेटी के साथ मंदिर हसौद गए थे।
जहां पर महिला के चाचा ससुर के नए मकान का गृह प्रवेश था। इसी दौरान आरोपी नशे में पहुंच गया था। उसे खाना खाने को बोलने पर महिलाओं से विवाद करने लगा। इसी विवाद में ससुराल में एक महिला ने आरोपी को दो थप्पड़ मार दिए। मारपीट के बाद आरोपी कहीं जाकर सो गया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com