देश-दुनिया

रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण कैसे लेट हुई वंदे भारत एक्‍सप्रेस, जानें क्‍या है मामला

नई दिल्‍ली / रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध (Russia Ukraine War) का असर भारतीय रेल पर भी पड़ा है. भारतीय रेल (Indian Railway) की सबसे लोकप्रिय ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से लेट चल रही है.

हालांकि रेलवे अब इस से बाहर निकल रहा है. दरअसल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए यूक्रेन से आने थे. यूक्रेन दुनिया में ट्रेन के पहियों का बड़ा प्रोड्यूसर है.

लेकिन युद्ध की वजह से भारत में यूक्रेन से पहिये आने में काफी देरी हो गई जिसकी वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस बनने का काम भी लेट हो गया है. हालांकि पहली ट्रेन के पहिये आने के बाद रेलवे ने इसका विकल्प ढूंढ लिया है.

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐलान किया था कि भारत के 75 शहरों से भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसके तहत रेलवे 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बना रहा है. इनका निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई में हो रहा.

फिलहाल यूक्रेन से एक ट्रेन के पहिए भारत पहुंच गए हैं जबकि दूसरी ट्रेन के पहिए आने वाले हैं. अब शेष ट्रेनों के पहिए के लिए भारतीय रेल ने चीन की एक कंपनी को जिम्मा सौंपा है. इसके अलावा भारत में भी इन पहियों के निर्माण की कोशिशें चल रही है.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन है. दुनिया भर में इस ट्रेन को लेकर लोग काफी हैरान और उत्सुक है. खासकर ‘मेक इन इंडिया’ पर बनी इस ट्रेन को काफी कम लागत पर तैयार किया गया है,

और इसने भारतीय रेल की एक नई तस्वीर दुनिया के सामने पेश की है. यूरोपियन लुक और स्टैंडर्ड को टक्कर देने वाली ट्रेन चेन्नई से इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बनाई जा रही है. रेलवे की योजना आगे 400 वंदे भारत ट्रेन बनाने की है, जिससे राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों को रिप्लेस किया जाएगा.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button