देश-दुनिया

पुतिन के सहयोगी ने खोला राज, यूक्रेन के बाद फिनलैंड-स्वीडन नहीं, अब इस देश की बारी है

मास्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मित्र रमजान कादिरोव ने खुलासा किया है कि अब यूक्रेन के बाद पोलैंड का नंबर है। उन्होंने पोलैंड को चेतावनी दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि यूक्रेन का मुद्दा ‘खत्म’ हो चुका है और अब उनकी दिलचस्पी पोलैंड में है।

बस 6 सेकेंड में कर देंगे तबाह

कादिरोव ने पोलैंड को चेतावनी देते हुए कहा कि वह यूक्रेन से अपने हथियार वापस ले ले क्योंकि रूस उस पर हमला करने को तैयार है। वायरल वीडियो में रमजान कहते हैं कि,’यूक्रेन का टॉपिक अब खत्म हो चुका है,

अब मेरी पोलैंड में दिलचस्पी है। ये देश क्या हासिल करना चाहता है? उन्होंने पोलैंड को धमकी देते हुए कहा, ‘यूक्रेन के बाद अगर हमें आदेश दिया जाए तो हम बस 6 सकेंड में बता देंगे कि हम क्या कर सकते हैं।

पोलैंड के लिए बेहतर होगा कि वह अपने हथियार और भाड़े के सैनिकों को वापस ले लें और आपने हमारे राजदूत के साथ जो किया उसके लिए आधिकारिक क्षमा मांगें। हम इसे अनदेखा नहीं करेंगे, इसे ध्यान में रखें।’

पोलैंड से की माफी की मांग

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में विजय दिवस समारोह के दौरान पोलैंड में रूस के राजदूत पर युद्ध विरोधी प्रदर्शनकारियों ने लाल रंग फेंक दिया था। कादिरोव ने इसके लिए पोलैंड से माफी मांगने को कहा है।

हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो कब और कहां फिल्माया गया। बता दें कि पोलैंड उन देशों में शामिल है, जिन्होंने यूक्रेन को रूस से लड़ने के लिए हथियार दे रखे हैं।

पोलैंड ने यूक्रेन को दी मदद

रूस-यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से युद्ध जारी है। रूस जैसी महाशक्ति से लोहा लेने वाले यूक्रेन को अमेरिका समेत कई मुल्‍कों से मदद मिल रही है। पोलैंड ने यूक्रेन की सेना की मदद करने के लिए 200 से अधिक टी-72 टैंक भेजे हैं।

इसके अलावा इस देश ने यूक्रेन को वे लड़ाकू विमान भी उपलब्ध कराए हैं जो उसे अमेरिका ने दिए थे। वहीं, अमेरिका ने भी यूक्रेन को 40 अरब डॉलर भेजने की बात कही थी।

पोलैंड पर हमला करने की उठती रही है मांग

दिलचस्प बात है कि रमाजान कादिरोव अकेले ऐसे नेता नहीं हैं जिन्होंने हाल के हफ्तों में पोलैंड पर आक्रमण की बात कही। इससे पहले भी रूसी संसद के सदस्य और पुतिन के राजनीतिक दल,

यूनाइटेड रशिया के एक शीर्ष सदस्य ओलेग मोरोजोव ने इस महीने की शुरुआत में सुझाव दिया था कि यूक्रेन के बाद रूस को पोलैंड पर हमला करन चाहिए।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button