छत्तीसगढ़दुर्ग

दुर्ग मेें मुख्यमंत्री स्वावलंबन की दुकान हेतु दावा-आपत्ति आमंत्रित…

दुर्ग – नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना अंतर्गत अग्रसेन चैक दुर्ग स्थित रिक्त दुकान क्रंमाक 28 और दुकान क्रं0 30 अनारक्षित के लिए 23 अक्टूबर 2020 से 5 नवंबर 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। जिसमें पात्र और अपात्र आवेदकों की सूची का अंतिम प्रकाशन आज कर दी गई है। जिसमें दुकान क्रं0 28 के लिए सीता साहू अपात्र हो गई हैं वहीं दिनेश कुमार साहू पचरीपारा और अरशद खोखर तकियापारा पात्र हैं। जबकि दुकान क्रं0 30 के लिए किरण कुमार नागरे गयानगर और दीपक साहू पचरीपारा पात्र हुये हैं। आम जनता व नागरिकों से अपील है कि यदि इस संबंध में जिस किसी को भी कोई आपत्ति हो तो वे दिनांक 3 जून से लेकर 10 जून 2021 तक अपना दावा आपत्ति सात दिवस के अंदर राजस्व बाजार विभाग में कार्यालयीन समय में लिखित रुप से प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित अवधि के बाद प्राप्त दावा/आपत्तियाॅ मान्य नहीं किया जावेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button