
दुर्ग / जिले में नवगठित भारत माता वाहिनी समितियों का प्रशिक्षण सह- कार्यशाला सर्वप्रथम जनपद पंचायत दुर्ग के अंतर्गत 10 ग्राम पंचायतों के समिति को सम्मिलित करते हुए, आज जनपद पंचायत दुर्ग के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देवेन्द्र देशमुख द्वारा भारत माता वाहिनी के सदस्यों को हर संभव प्रशासनिक मदद करने व गांव में खुद पहुंचकर मार्गदर्शन देने की बात कही।
भारत माता वाहिनी के नोडल विभाग, समाज कल्याण विभाग दुर्ग के उपसंचालक कमलेश कुमार पटेल द्वारा भारत माता वाहिनी के सदस्यों को ग्रामीण स्तर पर बिना भेदभाव व दवेश के शांति एवं सद्भाव के साथ नशे के आदि व्यक्ति को नशा न करने की बात कहीं।
जन्तराम ठाकुर, नोडल अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर के द्वारा भारत माता वाहिनी के गठन के संबंध संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया गया। इसी तारतम्य में अखिल भारतीय गायत्री परिवार के पी. एल. साव द्वारा हम बदलेगें युग बदलेगा की तर्ज पर सभी व्यक्ति को अपने आप को लोगो के समक्ष आदर्श प्रस्तुत करते हुए नशा छोड़ने की बात की जाए तो ज्यादा कारगार होगा।
कल्याणी नशामुक्ति केन्द्र भिलाई के संचालक अजय कुमार द्वारा भारत माता वाहिनी समिति के नीचे और समूह गठित कर लोगों को जोड़ने व नशामुक्ति अभियान चलाने की बात कही गई तथा आवश्यकतानुसार गांव में जहां व्यक्ति अधिक लोग पीड़ित हो ऐसे स्थान पर नशामुक्ति संबंधी डाक्टरों की टीम ले जाकर शिविर लगाने की बात कहीं।
इस अवसर पर आनंद नशामुक्ति केन्द्र के संचालक मंत्र चेतना आनंद द्वारा योगाभ्यास से नशा छुड़ाने की बात कही। इस प्रशिक्षण के अवसर पर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com