छत्तीसगढ़दुर्ग

6 बार नोटिस के बाद आयुक्त ने किया इन्हे ब्लैक लिस्टेड… 

अमानत राशि भी की राजसात

दुर्ग – नगर पालिक निगम दुर्ग के विभिन्न स्थानों पर 15 नग वाल्व बदलने का कार्य के लिए अंकुश इन्फ्रास्ट्राक्चर के अमोल जैन सदर बाजार दुर्ग को 24 जुलाई 2020 कार्य आदेश दिया गया था। उन्होंने केवल 3 नग ही वाल्व स्थापित करने जलगृह विभाग में रखा गया।

6 बार नोटिस के बाद आयुक्त ने किया इन्हे ब्लैक लिस्टेड... 

लेकिन निर्धारित स्थल पर स्थापित नहीं किया गया। जिसके कारण शहर के अनेक वार्डो में पानी की समस्या इसी कारण से बनी हुई है । इस संबंध में एजेंसी को एक बार नहीं 6 बार सितंबर से मई 2021 तक नोटिस दिया गया । अंतिम नोटिस जारी किये जाने के बावजूद वर्तमान अवधि तक कार्य पूरा नहीं किया गया, और न किसी प्रकार से जवाब दिया। जिससे नागरिक सुविधा का कार्य प्रभावित हुआ वहीं शासन स्तर पर नगर निगम की छबि खराब हुई । जिसे देखते हुये निगम आयुक्त श्री मंडावी द्वारा निविदा निरस्त कर उक्त कार्य के लिए एफडीआर के रुप में जमा की गई अमानत राशि को निगम कोष में जमा कर राजसात किया गया । इसके अलावा निगम ठेकेदारों की काली सूची में नाम दर्ज कर निगम द्वारा आमंत्रित समस्त निविदाओं में भाग लेने से भी वंचित कर दिया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button