छत्तीसगढ़भिलाई

महापौर परिषद की बैठक में सी मार्ट के प्रस्ताव पर हुई चर्चा

भिलाई नगर / नगर पालिक निगम भिलाई के एमआईसी कक्ष में महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता एवं निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे तथा अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी की उपस्थिति में महापौर परिषद की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में सी मार्ट पावर हाउस भिलाई में स्थानीय महिला स्व सहायता समूह के उत्पादों के विक्रय के संबंध में चर्चा की गई। महिला स्व सहायता समूह, शिल्पीओं, बुनकरों, दस्तकारों,

कुंभकारों अथवा अन्य पारंपरिक एवं कुटीर उद्योग द्वारा निर्मित उत्पादों का विक्रय सी मार्ट में होगा। घरेलू मसाला से लेकर राशन के सभी सामान यहां मिलेंगे इसके अलावा कपड़ा और हैंडलूम्स के प्रोडक्ट भी मिलेंगे।

एक बड़े मार्ट की तरह यहां भी वे सारे प्रोडक्ट होंगे जिनकी जरूरत लोगों को होती है, इस पर महापौर की परिषद ने गहन चर्चा किया।

बैठक में महापौर परिषद के सदस्य एकांश बंछोर, संदीप निरंकारी, सीजू एंथोनी, लक्ष्मीपति राजू, केशव चौबे, चंद्रशेखर गवई, साकेत चंद्राकर आदित्य सिंह, नेहा साहू, मीरा बंजारे, मालती ठाकुर एवं मन्नान गफ्फार खान तथा निगम के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button