careerएजुकेशनकैरियररोजगार

SIMCO Recruitment 2022 : डॉक्टर और ड्राइवर की निकली है भर्ती, जानें सैलरी और योग्यता

SIMCO Recruitment 2022 : साउथ इंडिया मल्टी स्टेट एग्रीकल्चर को-ऑपरेटिव सोसाइटी (SIMCO) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. सिमको में नौकरियों के लिए आवेदन ऑफलाइन करना है. नोटिस के अनुसार, सिमको ने सिद्ध डॉक्टर, होम्योपैथिक डॉक्टर, आयुर्वेदिक डॉक्टर,

यूनानी डॉक्टर और ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. नोटिस के अनुसार सिमको में कुल 26 वैकेंसी है. जो उम्मीदवार तमिलनाडु में सरकारी नौकरियां करना चाहते हैं उनके लिए शानदार मौका है.

इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है. सिमको एग्री रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन और सिमको भर्ती आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट www.simcoagri.com पर उपलब्ध है.

उम्मीदवार नोटिफिकेशन में आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, अनुभव आदि की जानकारी हासिल कर सकते हैं. इस भर्ती में ड्राइवर पद के लिए 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं.

सिमको भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल

सिद्ध डॉक्टर- 6 पद
होम्योपैथिक डॉक्टर- 6 पद
आयुर्वेदिक डॉक्टर- 6 पद
यूनानी डॉक्टर- 6 पद
ड्राइवर- 2 पद
कुल- 26 पद

कितनी मिलेगी सैलरी

डॉक्टर- 15800-35500 रुपये प्रति माह
ड्राइवर- 8500-15000 रुपये प्रति माह

आवश्यक शैक्षिक योग्यता

डॉक्टर- BSMS/BHMS/BAMS/BUMS किया होना चाहिए.
ड्राइवर- 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस भी जरूरी है.

आयु सीमा

22 से 35 साल

सेलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का सेलेक्शन टेस्ट/इंटरव्यू के आधार पर होगा.

आवेदन फॉर्म भेजने का पता

प्रबंध निदेशक, साउथ इंडिया मल्टी स्टेट एग्रीकल्चर को-ऑपरेटिव सोसाइटी (SIMCO), टाउन हॉल परिसर, पुराने बस स्टैंड के पास, वेल्लोर, तमिलनाडु-632004

यहां क्लिक करके नोटिस देखें

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button