आकोला क्षेत्र में एक विवाहिता से चाकू की नोंक पर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गुजरात से पकड़ लिया हैं। आरोपी मूलतः उदयपुर का रहने वाला है लेकिन कुछ समय से आकोला में रह रहा था।
थानाधिकारी ओंकार सिंह चारण ने बताया कि आकोला क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वल्लभनगर, उदयपुर निवासी बसंतीलाल पुत्र गणेश मेनारिया 20 दिन पहले
विवाहिता के घर आया और अकेला देखकर चाकू की नोंक पर दुष्कर्म किया। आरोपी ने विवाहिता को जान से मार डालने की धमकी भी दे रहा था।
गुजरात से किया डिटेन
थानाधिकारी चारण ने बताया कि आरोपी के साथ जान पहचान होने के कारण उसे घर के अंदर आने दिया था। आरोपी कुछ समय से आकोला में ही रह रहा था। रिपोर्ट दर्ज होने की सूचना पर आरोपी गुजरात फरार हो गया था।
पुलिस ने एक टीम गठित की और साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस किया। पुलिस ने कच्छ, गुजरात में दबिश देकर आरोपी को डिटेन कर आकोला लाए, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई करने वाले टीम में कॉन्स्टेबल जितेंद्र, पप्पूराम, प्रेमाराम शामिल थे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com