छत्तीसगढ़दुर्ग

रात्रिकालीन क्रिकेट मैच में जहां पुलिस 11 ने मारी बाजी वही भिलाई निगम 11 को 49 रनों से मिली मात

दुर्ग – दुर्ग जिला प्रेस क्लब के द्वारा दुर्ग जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के बीच रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट का महासंग्राम 16 मई से 31 मई तक शाम 6:00 बजे से पीसीसी स्टेडियम पदमनाभपुर दुर्ग में किया गया है।

20/05/2022 दिन शुक्रवार को खेला गया पहला मैच दुर्ग अधिवक्ता संघ 11 और नगर निगम भिलाई 11 के बीच खेला गया, जिसमे दुर्ग अधिवक्ता संघ 11 ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लेकर शुरू से ही धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए

कई चौके और छक्के बरसात कर दी, और 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाकर बड़ा टारगेट निगम भिलाई 11 के सामने खड़ा कर दिया। जिसके बाद नगर निगम भिलाई 11 ने बैटिंग करते हुए

2 विकेट गंवाकर लक्ष्य का पीछा करते हुए 91 रनों की पारी खेली, और 49 रन से निगम भिलाई 11 को हार का मुंह देखना पड़ा। इस मैच के मैंन ऑफ़ द मैच गुरमीत सिंह भोगल ने 8 छक्कों के साथ व्यक्तिगत 60 रनों का व्यक्तिगत योगदान दिया।

मैच के दौरान उपस्थित अधिवक्ता संघ की अध्यक्षा सुश्री नीता जैन ने इस मैच के उत्कृष्ठ खिलाड़ी गुरमीत सिंह भोगल को मेन ऑफ़ द मैच कप के साथ साथ मैच के दौरान घोषित नगद पुरस्कार भी प्रदान किया।

उन्होंने दोनों मैचों के खिलाडियों का प्रोत्साहन करने के साथ ही दुर्ग जिला प्रेस क्लब के इस आयोजन की खूब प्रशंसा की और साथ ही फाइनल मैच के विजेता टीम को नगद 11,000 रुपये का पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने इस तरह का आयोजन वार्डवार के साथ-साथ महिलाओं के लिए भी रखने का सुझाव दिया।

दूसरा मैच दुर्ग पुलिस 11 और जिला स्वास्थ्य विभाग 11 की टीम के मध्य खेला गया जिसमें जिला स्वास्थ्य विभाग ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया और पहली बैटिंग करते हुए पुलिस 11 की टीम ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए

चौके छक्कों की बौछार कर 135 रनों का एक बड़ा टारगेट खड़ा करने में केवल दो विकेट खोए। वही दूसरी पारी में स्वास्थ्य विभाग 11 की टीम बड़े टारगेट को देख पहले ही धीरे धीरे टारगेट का पीछा करते हुए

अपना प्रदर्शन अपना जौहर दिखाना शुरू किया लेकिन पुलिस 11 की गेंदबाजी को ज्यादा देर झेल नहीं सके और 10 ओवर में 7 विकेट गंवाते हुए 45 रन ही बना सके,

रात्रिकालीन क्रिकेट मैच में जहां पुलिस 11 ने मारी बाजी वही भिलाई निगम 11 को 49 रनों से मिली मात

इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच पुलिस 11 के संजय मनहरे रहे, इन्होने 30 बॉल पर 11 छक्के और 5 चौके लगाकर 94 रन का बनाए साथ ही गेंदबाजी के दौरान 1 विकेट भी लिया।

मैच का पांचवा दिन था और दिन बीतने के साथ-साथ मैच रोमांचक होता जा रहा है, इस मैच का सीधा प्रसारण ग्रेंड न्यूज़ चैनल पर किया जा रहा है, इसके साथ ही ग्रेंड न्यूज़ भिलाई यू ट्यूब चैनल पर भी लाइव देख सकते है।

सभी मैच के स्कोर आदि की सीधी जानकारी क्रिकहीरोज एप डाउनलोड करके ले सकते हैं। दिनांक 21 मई 2022 दिन शनिवार को पहला मैच जिलाधीश 11 और न्यायाधीश 11 के मध्य तथा दुसरा मैच पीडब्ल्यूडी विभाग और भारतीय स्टेट बैंक के बीच होगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button