
दोवडा थाना क्षेत्र के इंदौड़ा गांव में युवक की हत्या के मामले में मृतक के परिजनों ने शुक्रवार को हत्या के आरोपी के घरों पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने आरोपी और उसके भाई के घरों में तोड़फोड़ की।
वहीं, तोड़फोड़ के बाद हमलावरों ने घरों को आग के हवाले कर दिया। आरोपी के घरवालों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। दोवड़ा थानाधिकारी कमेलश चौधरी ने बताया की 6 मई को इंदोड़ा गांव निवासी खेमराज ने गांव के वालजी की शराब के लिए 50 रुपए नहीं देने पर पत्थर से मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी खेमराज को गिरफ्तार कर लिया था। खेमराज अभी न्यायिक अभिरक्षा में है। थानाधिकारी ने बताया की इसी बात की रंजिश के चलते मृतक वालजी के परिजनों और रिश्तेदारों ने शुक्रवार को आरोपी खेमराम और उसके भाई के घरों पर हमला बोल दिया।
इस दौरान घरों में रह रहे लोगों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। वहीं, हमलावरों ने घरों में जमकर तोड़फोड़ की। घर के सामान को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद हमलावरों ने घरों को आग के हवाले कर दिया।
आग की लपटें दूर तक उठती दिखी तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। दोवड़ा थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही घरों का सारा सामान जल चुका था। वहीं, पुलिस ने परिवार के लोगों को ढूंढा और जैसे-तैसे समझाकर शांत कराया।
गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं, पुलिस ने पीड़ितों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com