जुर्मदेश

महिला जज के साथ हुआ साइबर क्राइम, मचा हड़कंप…

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में हैकरों ने महिला जज के अकाउंट से हैकर करीब पौने तीन लाख रुपये उड़ा लिए. सीताबर्डी थाने में इस धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई है. लेकिन पुलिस के हाथ अबतक कोई सुराग नहीं लग पाया है.

साइबर टीम की मदद से मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है. नागपुर के सिविल लाइन निवासी सोनाली मुकुंद कनकदंडे (42) नागपुर सेशन कोर्ट में बतौर जज हैं. उन्होंने 14 मई 2022 को सुबह करीब 4 बजे गूगल एप से 500 रुपये का फास्टैग कार्ड रिचार्ज किया.

उसके बाद उन्होंने नेट बैकिंग के जरिए अपने कुछ खाते चेक किए. इसके कुछ देर बाद उन्हें खातों से ट्रांजेक्शन होने की जानकारी मिली. वे चौंक गई, आखिर ये पैसे किसने निकाले.

उन्होंने तुरंत ही कस्टमर केयर फोन किया. उन्हें पता चला कि उनके खातों से किसी ने 2 लाख 75 हजार 399 रुपये अन्य खाते में ट्रांसफर कर लिए हैं. उन्होंने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button