व्यापार

Multibagger Stock : केवल तीन दिन में ही निवेशकों को तगड़ा मुनाफा देने वाले ये हैं 3 शेयर

Multibagger Stock May 2022: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर लिस्टिंग के दिन भले ही अपने निवेशकों को नुकसान पहुंचाया हो, लेकिन बहुत सारे बीमा उत्पादों को बचेने के लिए डिजिटल प्लैटफार्म उपलब्ध कराने वाली कंपनी पॉलिसी बाजार के शेयर पिछले 3 सत्रों में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिए हैं।

महज 3 सत्रों में ही अच्छा रिटर्न देने वाले मिड कैप और लार्ज कैप स्टॉक्स में पॉलिसी बाजार दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर RattanIndia Infra का नाम है। एनएसई पर RattanIndia Infra ने पिछले 3 सत्रों में 39.52 फीसद की उड़ान भरी है।

मंगलवार को यह स्टॉक बढ़त के साथ 43.60 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में यह स्टॉक 193 फीसद उछल चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 71 रुपये और लो 14.15 रुपये है। वहीं, RattanIndia Infra का शेयर पिछले 3 साल में 2026.83 फीसद रिटर्न दिया है।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पॉलिसी बाजार है, जिसने 3 दिन में ही अपने निवेशकों को 27.09 फीसद रिटर्न दिया है। Policy Bazaar का शेयर मंगलवार को 4.17 फीसद की उछाल के साथ 698.50 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि यह स्टॉक पिछले 3 महीने में 8.50 फीसद और एक महीने में 9.98 फीसद गिरा है।

अगर एक हफ्ते की बात करें तो यह 22.92 फीसद चढ़ चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 1470 रुपये और लो 540.10 रुपये है। मुनाफा कमाने वाले स्टॉक्स की इस लिस्ट में तीसरा नाम Elgi Equipments का है, जिसने 3 सत्रों में 24.56 फीसद का रिटर्न दिया है।

यह स्टॉक एनएसई पर मंगलवार को 8.13 फीसद उछलकर 323.30 रुपये पर बंद हुआ। Elgi Equipments पिछले तीन महीने में 13.86 फीसद का नुकसान कराया है। हालांकि एक साल पहले इसमें निवेश करने  वालों को 52.72 फीसद का फायदा नजर आ रहा है।

वहीं, जिसने 3 साल पहले इस स्टॉक में पैसा लगाया है, उसकी पूंजी 146 फीसद बढ़ गई है। बता दें शेयर बाजार में मंगलवार को रौनक रही। सेंसेक्स 1,344.63 अंक यानी 2.54 फीसद बढ़कर 54,318.47 पर पंहुचा गया।

दिन के कारोबार के दौरान यह एक समय 1,425.58 अंक के उछाल के साथ 54,399.42 अंक तक पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 417 अंक यानी 2.63 फीसद की बढ़त लेकर 16,259.30 अंक पर बंद हुआ सेंसेक्स और निफ़्टी में 15 फरवरी, 2022 के बाद किसी एक दिन में दर्ज की गई यह सबसे बड़ी वृद्धि है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button