careerएजुकेशनकैरियररोजगार

BPSC Head Teacher Bharti 2022 : 40 हजार हेड टीचर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, एग्जाम डेट भी घोषित

BPSC Head Teacher Bharti 2022 : बिहार लोक सेवा आयोग ने प्राइमरी स्कूलों में 40 हजार हेड टीचर भर्ती 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है.

बिहार हेड टीचर भर्ती 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 20 मई 2022 हो गई है. जबकि आवेदन में सुधार 23 मई 2022 तक कर सकते हैं. हेड टीचर भर्ती 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग शिक्षकों की ओर से की जा रही थी.

इसके अलावा आयोग ने हेड टीचर भर्ती 2022 की परीक्षा तिथि भी घोषित कर दी गई है. आयोग के अनुसार हेड टीचर भर्ती 2022 के लिए परीक्षा 25 जून 2022 को होगी.

बिहार हेड टीचर भर्ती 2022 में कितनी है वैकेंसी

जनरल- 16204
इडब्लूएस- 4048
एससी- 6477
एसटी- 418
ईबीसी- 7290
बीसी- 4861
बीसी महिला- 1210

दिव्यांग के लिए आरक्षण

दृष्टिबाधित- 421
मूक बधिर- 410
अस्थि दिव्यांग- 397
मनोविकार बहुदिव्यांग- 39

शैक्षणिक योग्यता

कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री. आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को न्यूनतम निर्धारित अंक में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
– डीएलएड/बीटी/बीएड/बीएएड/बीएससीएड/बीएलएड में पास होना चाहिए.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button